Shradha Kapoor कैसे रखती हैं खुद को फिट? ये रहा उनका Fitness सीक्रेट

Bollywood actress fitness secret : कलाकार के तौर पर तो श्रद्धा कपूर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं साथ ही फिटनेस फ्रीक के रूप में भी वो सुर्खियां बटोरती हैं. तो चलिए जानते हैं इतने बिजी शेड्यूल में भी वो कैसे खुद को फिट रख पाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
SShraddha kapoor खुद को फिट रखने के लिए घर का बना खाना खाती हैं.

Shraddha Kapoor Fitness secret : बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा श्रद्धा कपूर अपनी क्यूट स्माइल से लोगों का मन मोह लेती हैं. वहीं, जब फिल्मों में नजर आती हैं तो अपनी अदाकारी से लोगों के दिमाग पर एक छाप छोड़ जाती हैं. कलाकार के तौर पर तो वो लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं साथ ही फिटनेस फ्रीक के रूप में भी वो सुर्खियों में रहती हैं. तो चलिए जानते हैं इतने बिजी शेड्यूल में भी श्रद्धा कैसे अपने आपको फिट रख पाती हैं.

श्रद्धा कपूर का फिटनेस सीक्रेट | Shraddha Kapoor's fitness secret

- श्रद्धा अपनी फिटनेस के लिए घर का बना खाना ही खाती हैं. वो डाइट में अंडे, ग्रिल्ड फिश और ताजा फलों व सब्जियों का जूस पीती हैं.

- नाश्ते में श्रद्धा उपमा, पोहा, अंडे या फिर आमलेट खाती हैं और दोपहर के खाने में वो दाल, हरी सब्जी और रोटी खाना पसंद करती हैं.

Advertisement

- वहीं, डिनर में श्रद्धा कपूर ग्रिल्ड फिश, फिश करी या ब्राउन राइस और रोटी खाती हैं. इसके अलावा श्रद्धा पानी खूब पीती हैं. 

Advertisement

- जिम में श्रद्धा फैट बर्निंग कार्डियो, योगा और डांस करती हैं. ये उनका फेवरेट वर्कआउट है. तो अब से आप भी उनके इस रूटीन को फॉलो करके खुद को फिट रख सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Breaking News: Hazaribagh में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी, हाईवे जाम
Topics mentioned in this article