बच्चे को एक दिन में कितना दूध पीना चाहिए? बच्चों के फेमस डॉक्टर ने बताया हर मां-बाप को पता होनी चाहिए ये बात

How much milk should a baby drink in 24 hours: ज्यादा मात्रा में दूध नुकसान भी कर सकता है और कम दूध से पोषण की कमी हो सकती है. ऐसे में आइए डॉक्टर से जानते हैं बच्चे को एक दिन में कितना दूध पीना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चे को एक दिन में कितना दूध पीना चाहिए?

How much milk should a baby drink in 24 hours: दूध बच्चों की हड्डियों और शरीर की बढ़त के लिए उन्हें पोषण देता है. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स एक उम्र तक बच्चों को केवल दूध ही पिलाने की सलाह देते हैं. हालांकि, इसके लिए सही मात्रा जानना बेहद जरूरी है. ज्यादा मात्रा में दूध नुकसान भी कर सकता है और कम दूध से पोषण की कमी हो सकती है. ऐसे में हर माता-पिता के मन में ये सवाल जरूर आता है कि बच्चे की अच्छी सेहत के लिए एक दिन में कितना दूध देना चाहिए? आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस सवाल का जवाब-

पेशाब में झाग आने का क्या मतलब होता है? आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया क्या करें और कैसे दूर होगी दिक्कत

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर फेमस पीडियाट्रिशियन संदीप गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में डॉक्टर बताते हैं, अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (AAP) के मुताबिक, बच्चों को उनकी उम्र के मुताबिक ही दूध और पानी देना चाहिए. जैसे-

6 से 12 महीने तक

Advertisement
1 से 2 साल के बच्चे को

डॉक्टर संदीप गुप्ता के मुताबिक, 1 से 2 साल के बच्चे को अगर मां का दूध नहीं मिल रहा है, तो एक दिन में 300 से 500ml दूध दिया जा सकता है. वहीं, अगर आप अब भी बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं, तो दूध की मात्रा और कम हो सकती है. बात पानी की करें, तो इस उम्र में बच्चे को एक दिन में 240 से 950ml पानी दिया जा सकता है. पीडियाट्रिशियन बताते हैं, 1 से 2 साल के बच्चे को लो फैट या स्किम्ड मिल्क नहीं देना चाहिए. हमेशा फुल-फैट दूध दें, क्योंकि उन्हें फैट की जरूरत होती है.

Advertisement
2 से 5 साल के बच्चे को

इन सब से अलग 2 से 5 साल के बच्चे को डॉक्टर रोज 480 से 600ml दूध पिलाने की सलाह देते हैं. इससे अलग पानी की मात्रा 240 से 1200ml रखें. 

Advertisement
इन बातों का रखें ध्यान 

दूध और पानी से अलग डॉक्टर बच्चे को 100% फ्रूट जूस या फ्रूट ड्रिंक, शक्कर या स्टेविया वाले पेय, फ्लेवर वाला दूध (जैसे चॉकलेट दूध), चाय, कॉफी या कोल्ड ड्रिंक्स नहीं पिलाने की सलाह देते हैं. डॉक्टर इस तरह की ड्रिंक्स को बच्चों के लिए हानिकारक बताते हैं.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
BJP President: बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव में आ रही अड़चनों को बीजेपी-RSS कैसे दूर कर रहे हैं?
Topics mentioned in this article