Kitchen Tips: कितने टाइम में बदल देना चाहिए प्रेशर कुकर?

Kitchen Tips: आइए एक्सपर्ट से जानते हैं एक कुकर को कब तक इस्तेमास करना सेफ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कब बदलना चाहिए प्रेशर कुकर?

Kitchen Tips: रसोई में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल लगभग रोज ही किया जाता है. दाल, चावल से लेकर सब्जियां तक, कुकर में सभी चीजें जल्दी और ज्यादा आसानी से बन जाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ही प्रेशर कुकर को आपको कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए या कितने दिनों में कुकर बदलना जरूरी है? बता दें कि पुराना प्रेशर कुकर आपकी हेल्थ के लिए खतरा बन सकता है. ऐसे में आइए एक्सपर्ट से जानते हैं एक कुकर को कब तक इस्तेमास करना सेफ है. 

कितने साल के बच्चों को ब्रश करना चाहिए?

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

इसे लेकर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनन वोरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर ने बताया, समय रहते प्रेशर कुकर न बदलने पर यह धीरे-धीरे जहर जैसा असर कर सकता है.

पुराना कुकर क्यों खतरनाक है?

डॉक्टर बताते हैं, जब कुकर बहुत पुराना हो जाता है, तो उसकी धातु से लेड (Lead) जैसे जहरीले तत्व खाने में मिल सकते हैं. ये मात्रा बहुत कम होती है, लेकिन लगातार शरीर में जमा होती जाती है. लेड शरीर से आसानी से बाहर नहीं निकलता, बल्कि यह खून, हड्डियों और दिमाग में जमा होकर गंभीर नुकसान करता है.

लेड से होने वाले नुकसान
  • शरीर जल्दी थकने लगता है.
  • नसें कमजोर हो जाती हैं.
  • याददाश्त और मूड पर असर पड़ता है.
  • बच्चों में दिमाग की ग्रोथ धीमी हो सकती है और IQ भी कम हो सकता है.

यानी धीरे-धीरे आपका कुकर आपको और आपके परिवार को बीमार बना सकता है.

कब बदलना चाहिए प्रेशर कुकर?
  • डॉ. वोरा के अनुसार, अगर कुकर 10 साल से ज्यादा पुराना हो गया हो, 
  • अंदर खरोंच या काले धब्बे नजर आने लगें,
  • ढक्कन या सीटी ढीली हो गई हो या
  • खाने में हल्की मेटैलिक गंध या स्वाद आने लगे को तुरंत अपना कुकर बदल लें.

ये सभी संकेत बताते हैं कि अब कुकर सुरक्षित नहीं है.

इन बातों का भी रखें ध्यान 
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी का स्टील या एल्यूमिनियम कुकर खरीदें.
  • नॉन-स्टिक या अंदर से खराब हो चुके कुकर का इस्तेमाल न करें.
  • साथ ही हर 2-3 साल में गैसकेट और सीटी जरूर चेक करें.

इस तरह छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर आप अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Ramleela Controversy: HC ने रोकी 100 साल पुरानी रामलीला SC से मीली हरी झंडी
Topics mentioned in this article