झाड़ू या पोछा लगाने पर कितनी कैलोरी बर्न होती है? जानिए फिट रहने के लिए घर के कौनसे काम करने हैं फायदेमंद 

Household Chores That Burn Calories: शरीर के बढ़ते वजन से परेशान हैं तो जिम या डाइटिंग के बिना भी घटा सकते हैं वजन. यहां जानिए घर के कौनसे ऐसे काम हैं जो वजन कम करने में असरदार साबित होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weight Loss At Home: जानिए घर के किन कामों से कम होने लगता है वजन. 

Weight Loss: बढ़ने वजन को कम करने के लिए अक्सर ही व्यक्ति रेग्यूलर एक्सरसाज करने के लिए जिम जॉइन करने की सोचता है, लेकिन जिम जाने की मॉटिवेशन नहीं आ पाती. वहीं, महिलाएं खासतौर से जिम जाने से परहेज करती हैं. वहीं, पूरी तरह से सिर्फ डाइटिंग पर निर्भर होकर भी वजन नहीं घटाया जाता है. ऐसे में थोड़ी बहुत रेग्यूलर एक्सरसाइज का समय अगर नहीं भी मिलता हो तो खाने पर नियंत्रण करके और घर के ही कुछ कामों (Household Chores) को करने पर कई हद तक कैलोरी बर्न की जा सकती है. यहां जानिए झाड़ू, पोछा, डस्टिंग करने और बाथरूम वगैरह साफ करने पर कितनी कैलोरी बर्न होती है. 

गन्ने का जूस डायबिटीज के मरीजों को पीना चाहिए या नही? जानिए इसपर डॉक्टर का क्या कहना है  

घर के कामों से कितनी कैलोरी बर्न होती है 

कपड़े धोना और सुखाना 

कपड़े धोने और सुखाने पर व्यक्ति को झुकना पड़ता है, सामान उठाना पड़ता है और चलना-फिरना भी होता है, ऐसे में हर घंटे में 100 से 200 कैलोरी बर्न होती है. 

बाथरूम की सफाई 

बाथरूम की सफाई करने पर 150 से 300 कैलोरी तक बर्न होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बाथरूम के जिद्दी धब्बों को साफ करने के लिए मेहनत करनी पड़ी है और इससे फुल बॉडी वर्कआउट (Workout) हो जाता है.

Advertisement
झाड़ू लगाना 

पूरे घर झाड़ू लगाने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है तो इससे शरीर की लगभग 40 से 50 कैलोरी बर्न (Calorie Burn) होती है. इस काम को रोजाना करना एक अच्छी एक्सरसाइज है. 

Advertisement
पोछा लगाना 

पोछा लगाने पर कोर की मसल्स पर असर पड़ता है. इसमें झुकना भी पड़ता है जिससे शरीर की अच्छी कसरत हो जाती है. ऐसे में पोछा लगाने से 150 से 250 के बीच कैलोरी बर्न होती है. 

Advertisement
खिड़कियां साफ करना

अगर आप रोजाना खिड़की साफ करने लगें तो इससे प्रति घंटा 100 से 200 कैलोरी तक बर्न हो जाती है. इस काम में भी उठना-बैठना, स्ट्रेचिंग और हाथों की मसल्स की एक्सरसाइज हो जाती है. 

Advertisement
डस्टिंग करना 

घर में धूल ना जम जाए इसके लिए डस्टिंग (Dusting) की जाती है. डस्टिंग करने पर और घर के सामान को ऑर्गेनाइज करने पर 100 से 200 कैलोरी प्रति घंटे बर्न होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar