Healthy Drinks: शहद और दूध दो ऐसी खानपान की चीजें हैं जिन्हें इनके बेहतरीन गुणों के लिए जाना जाता है. कहना गलत नहीं होगी कि दूध में शहद डालकर (Honey Milk) पीना सेहद के लिए जादू जैसा काम करता है. शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ एंटी-माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं जिस चलते इसे सेहत, स्किन और बालों से जुड़ें नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, दूध कैल्शियम, प्रोटीन और लैक्टिक एसिड समेत कई मिनरल्स और हीलिंग गुणों से भरपूर होता है. जानिए शहद वाला दूध किन-किन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों (Health Problems) को दूर करने में असरदार है.
शहद वाला दूध पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Honey Milk
कब्ज करे दूर
एक गिलास दूध में शहद डालकर पीने पर कब्ज (Constipation) से राहत मिल सकती है. यह दूध पाचन को बेहतर करने में असरदार है जिससे पाचन प्रक्रिया सुधरती है और कब्ज के साथ-साथ पेट की ऐंठन भी दूर होती है.
शहद वाले दूध को पीने पर हड्डियों की सेहत भी दुरुस्त रहती है. यह हड्डियों के विकास में सहायक है. साथ ही, कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है.
शरीर का स्टेमिना बढ़ाने के लिए भी इस दूध का सेवन किया जा सकता है. रोजाना सुबह इस दूध को पीने पर शरीर को जरूरी कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन मिलते हैं जो एनर्जी (Energy) बढ़ाते हैं.
बैक्टीरिया से मिलता है छुटकारा
एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर शहद वाला दूध शरीर से बैक्टीरिया की छुट्टी कर देता है. इस दूध को पीने पर बैक्टीरिया से होने वाली दिक्कतें भी दूर रहती हैं.
जिन लोगों को रात में जल्दी नींद नहीं आती या फिर इंसोमनिया (Insomnia) की दिक्कत है, वे इस दूध को रोजाना पी सकते है. रात में शहद वाला दूध शरीर को आराम देता है जिससे अच्छी नींद आने में मदद मिलती है.
सेब का सिरका वजन को भी कर सकता है कम, जानिए इसके इस्तेमाल के तरीके और 6 फायदों के बारे में
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.