दादी-नानी का यह उबटन चेहरे पर लाएगा ऐसा निखार कि नुस्खा पूछते नहीं थकेंगे लोग, आप भी सीख लीजिए बनाना 

Homemade Ubtan: घर पर कुछ ही चीजों को मिलाकर तैयार किया जाने वाला यह उबटन चेहरे को बेदाग बना देता है. आपको लगेगा कि कोई महंगा पार्लर का ट्रीटमेंट लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Ubtan For Glowing Skin: चेहरा निखारने के लिए लगाया जा सकता है यह उबटन. 

Skin Care: स्किन केयर में अक्सर ही उन चीजों को इस्तेमाल करने की कोशिश की जाती है जो त्वचा को निखरा और बेदाग बनाती हैं. वहीं, बाजार में जितने ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स मिलने लगते हैं तो उतना ही लोग प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल पर जोर देते हैं. यहां भी ऐसा ही एक घरेलू उबटन (Ubtan) बनाने का तरीका दिया जा रहा है. इस तरह के उबटन दादी-नानी तक अपने समय में इस्तेमाल किया करती थीं. इस उबटन को बनाने का तरीका इंस्टाग्राम पर मेकअपलाइफ317 अकाउंट से शेयर किया गया है और इस वीडियो को अबतक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आप भी आसानी से निखरी त्वचा (Glowing Skin) के लिए इस उबटन को बनाकर लगा सकती हैं. 

कब्ज पुरानी हो या फिर नई, रात में इन 5 चीजों को खाने पर अगली सुबह पेट आसानी से हो जाएगा साफ 

वीडियो में बताए अनुसार आपको एक कटोरी में नीम का पाउडर, हल्दी, मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर (Chandan Powder) और चुकुंदर का पाउडर लेना है. अब इसमें गुलाबजल या फिर दूध डालकर पेस्ट बना लें. बस तैयार है आपका उबटन. इस उबटन को आप चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो सकती हैं, स्किन निखर उठेगी. 

सफेद बालों को काला बनाने के लिए कलौंजी में मिलाकर लगा लीजिए यह चीज, White Hair की दिक्कत हो जाएगी दूर

इस उबटन के फायदों की बात करें तो नीम औषधीय गुणों से भरपूर होती है और फोड़े-फुंसियों और दानों की दिक्कत को दूर करने में असर दिखाती है. हल्दी (Haldi) में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. यह ना सिर्फ एक्ने दूर करने में मददगार है बल्कि त्वचा को निखारने, नमी देने और एजिंग साइंस कम करने में भी असर दिखाती है. 

Advertisement

अब बारी आती है चुकुंदर के पाउडर के फायदों की. चुकुंदर का पाउडर (Beetroot Powder) स्किन पर कमाल का असर दिखाता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की दिक्कतें दूर करते हैं और स्किन सेहत को अच्छा रखने में चुकुंदर के एंटी-माइक्रोबियल गुण भी असरदार होते हैं. चंदन की बात करें तो चंदन पुराने समय से इस्तेमाल होता आया है और त्वचा को स्क्रब करने, दाग-धब्बे हटाने (Dark Spots) और टैनिंग कम करने में फायेमंद है. 

मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन पर खासतौर से अच्छा असर दिखाती है. इसे स्किन निखरती भी है और स्किन की अच्छी सफाई भी हो जाती है. वहीं, दूध त्वचा को क्लेंज करने के साथ-साथ नमी भी देता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi करेंगे बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा, मथुरा-आगरा में सब जलमग्न, ताजमहल तक पानी, वृंदावन डूबा
Topics mentioned in this article