नाक पर निकले ब्लैकहेड्स को दूर करता है घर पर बना यह स्क्रब, कुछ दिनों में ही त्वचा से हट जाते हैं ये काले दाने

Blackheads On Nose: ब्लैकहेड्स से स्किन खुरदरी हो जाती है और देखने में भी ये ब्लैकहेड्स अच्छे नहीं लगते हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इन ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Scrub For Blackheads: ऐसे करेंगे स्क्रब तो नाक से ब्लैकहेड्स हो जाएंगे कम. 

Blackheads Home Remedies: ब्लैकहेड्स एक आम स्किन केयर समस्या है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. ब्लैकहेड्स तब होते हैं जब बैक्टीरिया, डेड स्किन सेल्स और एक्सेस ऑयल स्किन के रोम छिद्रों में जम जाते हैं. इससे स्किन पर काले दाने नजर आने लगते हैं जो स्किन की सतह पर जमे होते हैं. इन ब्लैकहेड्स (Blackheads) को अक्सर उंगलियों से नोंचकर निकालने की कोशिश की जाती है लेकिन ऐसा करने पर स्किन को और ज्यादा नुकसान हो सकता है और त्वचा पर ऐसे छोटे-छोटे ढेर सारे ब्लैकहेड्स हैं जिन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है. नाक और ठुड्डी पर ये ब्लैकहेड्स ज्यादा नजर आते हैं. ऐसे में आप घर पर ही आसानी से स्क्रब (Scrub) तैयार करके इन ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं. यहां जानिए किस तरह तैयार करें स्क्रब. 

पतलेपन से परेशान लोग नाश्ते में खा सकते हैं ये 5 चीजें, वजन बढ़ने लगता है और शरीर दिखता है सुडौल 

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए होममेड स्क्रब | Homemade Scrub To Remove Blackheads 

चीनी और नींबू का रस 

चीनी और नींबू के रस को मिलाने पर स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए अच्छा स्क्रब बनकर तैयार हो जाता है. एक कटोरी में चीनी लें और उसमें नींबू के रस (Lemon Juice) की कुछ बूंदे मिला लें. इस स्क्रब को नाक पर हल्के से मलें और फिर धोकर साफ कर लें. कुछ-कुछ दिन के अंतराल पर इस स्क्रब का इस्तेमाल करने पर अच्छा असर दिखता है. 

Advertisement

दाग-धब्बों को हल्का कर देता है आलू का रस, जानिए Potato Juice त्वचा पर लगाने के फायदे और तरीकों के बारे में 

Advertisement
नमक और शहद 

चेहरे पर नमक और शहद को आपने पहले शायद ही कभी लगाया होगा, लेकिन इनसे बनने वाला स्क्रब नाक के ऊपर नजर आने वाले ब्लैकहेड्स को हटा सकता है. आधा नींबू लें और उसमें थोड़ा शहद और नमक लगाकर नाक पर गोलाई में मलना शुरू कर दें. 3 से 4 मिनट तक इस नींबू को नाक पर रगड़ने के बाद हटाएं और चेहरा धो लें. इस स्क्रब को नाक पर 5 मिनट लगाकर भी रखा जा सकता है. 

Advertisement
ओटमील और दही 

ब्लैकहेड्स को हटाने में इस स्क्रब का भी अच्छा असर नजर आता है. इसे बनाने के लिए ओटमील और दही (Curd) को साथ में मिला लें. यह पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए. इस स्क्रब को नाक पर मलें और फिर धोकर हटा लें. इससे ब्लैकहेड्स दूर होंगे और स्किन पर नमी भी नजर आने लगेगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Budget 2025: PM Modi से लेकर मंत्री और सांसद तक, क्यों कर रहे वित्त मंत्री Nirmala Ji को प्रणाम?
Topics mentioned in this article