
प्रतीकात्मक तस्वीर
ऐसा कई बार अचानक दोस्तों के साथ गेट टुगेदर का प्लान बन जाता है या फिर घर-दफ्तर की भागदौड़ के बीच पार्लर रेडी होकर किसी पार्टी में शिरकत करने का वक्त नहीं होता। ऐसे में हमें मंहगा ‘ब्रैंडेड फेशियल किट’ का डब्बा खोलना पड़ता है। पर अगर ऐन वक्त पर वो भी न हो तो? तब क्या करेंगी आप?
चलिए हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खें जिन्हें अपनाकर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए और कम वक्त में पार्टी ग्लो पा सकती हैं।
•गुलाब की पंखुड़ियां और दूध का पैक
गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को दो चम्मच गाढ़े दूध में डालकर पीस लें। मिश्रण को फ्रिंज में करीब 10 मिनट तक रखें। चेहरे और गले पर पेस्ट को लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इसेस न सिर्फ आप फ्रेश महसूस करेंगी बल्कि गुलाब की पंखुड़ियों से आपका रंग भी निखरेगा।
•पपीता और केले का पेस्ट
एक पका केला और पपीते का थोड़ा सा गूदा लें और अच्छे से मैश कर लें। चेहेर को अच्छे से साफ करें और इस पेस्ट को लगाएं। 20 मिनट बाद हल्की उंगलियों से चेहरे का मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन में ग्लो और कसाव दोनों आएगा।
•सेब-शहद का फेस पैक
एक सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से पीस लें। चेहरे पर 15-20 मिनट रखें और ठंडे पानी से धो लें। अगर इस लेप को रेगुलर लगाएं तो चेहरे की खोई चमक वापस लौट आएगी और चेहरा मुलायम हो जाएगा।
•ओट्स-योगहर्ट पैक
ओट्स को गर्म पानी में 15 मिनट तक भिगोने के बाद पेस्ट बना लें। फिर इसमें 5-7 बूंद गुलाब जल, चंदन पाउडर और तीन-चौथाई चम्मच दही डालकर फेंट लें। इसे चेहरे और गले पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें। 10 मिनट तक स्क्रब करें और ठंडे पानी से धो लें।
इमरजेंसी की बात अलग है, लेकिन अगर आप इन फेस पैक्स में से किसी एक को भी नियमित तौर पर लगाएंगी, तो आपकी त्वचा हमेशा दमकती रहेगी।
चलिए हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खें जिन्हें अपनाकर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए और कम वक्त में पार्टी ग्लो पा सकती हैं।
•गुलाब की पंखुड़ियां और दूध का पैक
गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को दो चम्मच गाढ़े दूध में डालकर पीस लें। मिश्रण को फ्रिंज में करीब 10 मिनट तक रखें। चेहरे और गले पर पेस्ट को लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इसेस न सिर्फ आप फ्रेश महसूस करेंगी बल्कि गुलाब की पंखुड़ियों से आपका रंग भी निखरेगा।
•पपीता और केले का पेस्ट
एक पका केला और पपीते का थोड़ा सा गूदा लें और अच्छे से मैश कर लें। चेहेर को अच्छे से साफ करें और इस पेस्ट को लगाएं। 20 मिनट बाद हल्की उंगलियों से चेहरे का मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन में ग्लो और कसाव दोनों आएगा।
•सेब-शहद का फेस पैक
एक सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से पीस लें। चेहरे पर 15-20 मिनट रखें और ठंडे पानी से धो लें। अगर इस लेप को रेगुलर लगाएं तो चेहरे की खोई चमक वापस लौट आएगी और चेहरा मुलायम हो जाएगा।
•ओट्स-योगहर्ट पैक
ओट्स को गर्म पानी में 15 मिनट तक भिगोने के बाद पेस्ट बना लें। फिर इसमें 5-7 बूंद गुलाब जल, चंदन पाउडर और तीन-चौथाई चम्मच दही डालकर फेंट लें। इसे चेहरे और गले पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें। 10 मिनट तक स्क्रब करें और ठंडे पानी से धो लें।
इमरजेंसी की बात अलग है, लेकिन अगर आप इन फेस पैक्स में से किसी एक को भी नियमित तौर पर लगाएंगी, तो आपकी त्वचा हमेशा दमकती रहेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं