पैरों पर कालापन आने लगा है नजर तो आज ही लगा लें रसोई की ये चीजें, लगेगा जैसे पेडिक्योर करवाया है आपने  

Foot Tanning Home Remedies: धूप, धूल और मिट्टी के कारण पैर अक्सर काले नजर आने लगते हैं. इस दिक्कत को दूर करने में घर के कुछ नुस्खे आपकी बेहद मदद करेंगे. 

Advertisement
Read Time: 15 mins
F

Foot Care: इसमें कोई दोराय नहीं कि पैर अलग-अलग कारणों से काले पड़ सकते हैं. कभी धूल-मिट्टी की परत जमने से तो कभी धूप में बहुत ज्यादा घूमने-फिरने से पैरों पर मैल नजर आने लगता है. अब हर हफ्ते पार्लर से पेडिक्योर कराने तो नहीं जाया जा सकता, ना ही महंगे ट्रीटमेंट्स पर ढेरों पैसे खर्च किए जा सकते हैं. ऐसे में घर की ही कुछ छोटी-मोटी लेकिन कमाल की चीजें काम आती हैं. पैरों की गंदगी (Black Foot) को दूर करने और इस फूट टैनिंग (Foot Tanning) को हटाने के लिए यहां कुछ घरेलू उपाय दिए गए हैं जो आपके पैरों को चमका देंगे. 

World Heart Day: थोड़ी सी सावधानी और बचाव के साथ ही सही डाइट से रखें दिल की दिक्कतों को दूर 

काले पैरों के घरेलू उपाय | Black Foot Home Remedies 

आलू और नींबू 

  1. आलू और नींबू का रस पैरों के मैल का चुटकियों में सफाया कर सकता है.
  2. इन दोनों ही चीजों में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो पैरों को साफ करके हैं और उनकी रंगत सुधारते हैं. 
  3. इस्तेमाल के लिए आलू को घिसकर उसका रस निकाल लें. 
  4. आलू के रस में बराबर मात्रा में नींबू का रस (Lemon Juice) मिला लें. 
  5. इस मिश्रण को पैरों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद सादे पानी से धो लें. 

चंदन और शहद 

  1. कटोरी में एक चम्मच चंदन का पाउडर लेकर एक चम्मच शहद उसमें मिला लें. 
  2. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर दोनों पैरों पर लगा लें. 
  3. तकरीबन एक घंटा इस पेस्ट को पैरों पर लगाकर रखें. 
  4. यह टैनिंग (Tanning) और कालापन दूर करने के लिए अच्छा है. 
  5. इसे हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है. 
दही और ओट्स 

  1. एक चम्मच ओट्स लेकर अच्छे से कूट लें. 
  2. इसमें एक चम्मच भरकर दही और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. 
  3. तीनों चीजों को आपस में मिला लें. 
  4. पैरों पर इस मिश्रण को 30 से 40 मिनट लगाकर रखें. 
  5. आखिर में सादे पानी से पैर धो लें. 

बेसन और दही 

  1. पैरों से टैनिंग हटाने के लिए 2 चम्मच बेसन में बराबर मात्रा में दही (Curd) मिला लें. 
  2. इस पेस्ट में गुलाबजल भी मिलाया जा सकता है. 
  3. पैरों पर हल्के हाथ से रगड़ते हुए इस पेस्ट को लगाएं. 
  4. इसे पैरों पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखें. 
  5. अब पैर धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें. 

Bone Health: इन 5 चीजों का सेवन हड्डियों के लिए नहीं होता अच्छा, आज से ही बना लें जरूरी दूरी 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

जाह्नवी कपूर व्‍हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में आईं नजर 

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: हमारे Reporter Mohammad Ghazali के LIVE के दौरान दहला Beirut | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article