बगलों से आ रही बदबू को दूर करेंगे कुछ घरेलू उपाय, Underarms उठाने में फिर नहीं होगी झिझक 

Underarm Smell: अगर आपके अंडरआर्म से भी बदबू आती है तो यहां कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे दिए गए हैं जो इस दिक्कत को दूर करने में दिखाएंगे असर. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Underarm Smell Home Remedies: अंडरआर्म से आ रही बदबू ऐसे हो जाएगी दूर. 
istock

Underarm Smell: ऐसे अनेक लोग हैं जो चाहे जितना भी डियोड्रेंट लगा लें लेकिन उनके बगलों से बदबू आना नहीं रुकती. अंडरआर्म्स शरीर का ऐसा हिस्सा हैं जिनमें पसीना भी खूब आता है और जब पसीना और बदबू साथ मिलते हैं तो अच्छे-अच्छों को शर्मिंदगी का पात्र बनना पड़ता है. डियो या परफ्यूम इस अंडरआर्म की बदबू को दूर नहीं करते बस ढक देते हैं. ऐसे में यहां दिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं जो अंडरआर्म (Underarm) की बदबू को ढकते नहीं हैं बल्कि दूर करने में असर दिखाते हैं. इन नुस्खों को आजमाना बेहद आसान भी है. 

शैंपू ही नहीं बल्कि इन 4 देसी चीजों से भी धो सकते हैं बाल, सिर की हो जाती है अच्छी सफाई  

अंडरआर्म की बदबू दूर करके के घरेलू उपाय | Home Remedies For Underarm Smell 

आलू आएगा काम 

बगलों से आ रही बदबू दूर करने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जा सकता है. आलू को जस का तस काटकर बगलों पर घिस सकते हैं या फिर आलू के रस (Potato Juice) को रूई की मदद से बगलों पर लगा सकते हैं. इससे बगलों से आ रही बदबू दूर होती है और ताजगी का एहसास भी मिलता है. इस रस को 10 से 15 मिनट ही बगलों पर लगाकर रखें. 

त्वचा पर सोने सा सुनहरा निखार पाने के लिए लगा लीजिए दादी का सुझाया यह उबटन, चेहरा दमक उठेगा 

टमाटर का रस 

आलू की तरह ही टमाटर का रस भी बगलों पर लगाया जा सकता है. इस रस को लगाने के लिए टमाटर लेकर कटोरी में उसका रस निचौड़ लें. इसमें रूई डुबाएं और अंडरआर्म्स में इस रस को 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोएं. बगलों से बदबू भी दूर होगी और अंडरआर्म साफ नजर आएंगे सो अलग. 

लगाएं नारियल तेल 

स्किन केयर में नारियल तेल (Coconut Oil) को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. नारियल के तेल को उंगलियों में लेकर अंडरआर्म्स पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. आप चाहे तो इसे रातभर भी अंडरआर्म्स पर लगाकर रख सकते हैं. 

एलोवेरा दिखाता है असर 

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा अंडरआर्म से बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को हटा देता है. ऐसे में एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) का इस्तेमाल अंडरआर्म्स पर बेझिझक किया जा सकता है. एलोवेरा जैल के अलावा एलोवेरा की ताजा पत्ती भी इस्तेमाल की जा सकती है. एक कटोरी में एलोवेरा का गूदा निकाल लें. इसे त्वचा पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धो सकते हैं. स्किन पर कमाल का असर देखने को मिलता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Ukraine पर Russia का भीषण Missile-Drone Attack: कीव में 4 की मौत, 20 घायल | Russia Ukraine War
Topics mentioned in this article