मच्छरों ने काट-काटकर कर दिया है बुरा हाल तो इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा Mosquitoes से छुटकारा 

Mosquitoes Home Remedies: अक्सर ही मच्छर घर में इतने ज्यादा हो जाते हैं कि उनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में केमिकल्स से भी ज्यादा अच्छा असर दिखाती हैं घर की ये चीजें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Get Rid Of Mosquitoes: मच्छरों को तुरंत मार गिराएंगी घर की ये चीजें. 

Mosquito Repellent: बदलते मौसम में एकबार फिर मच्छरों का आतंक बढ़ने लगा है. मच्छर कानों के पास तो भिनभिनाते ही हैं, साथ ही इतनी बुरी तरह काट लेते हैं कि नींद और चैन दोनों उड़ जाते हैं. अगर आप भी इन मच्छरों (Mosquitoes) से तंग आ गए हैं और केमिकल वाली दवाओं से मच्छर नहीं भगा पा रहे हैं तो यहां जानिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो तेजी से मच्छर भगाने में असर दिखाते हैं. इन घरेलू नुस्खों का मच्छरों पर इतना कमाल का असर दिखता है कि मच्छर आपके घर आने से भी डरने लगेंगे. 

बच्चों के दिमाग को तेज बनाती हैं खानपान की ये 5 चीजें, पढ़ा हुआ सब रहने लगता है याद

मच्छरों से छुटाकारा पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Mosquitoes 

लहसुन आएगा काम 

मच्छर भगाने के लिए लहसुन (Garlic) का इस्तेमाल किया जा सकता है. लहसुन की दुर्गंध से मच्छरों को चिड़ होती है और इसके आस-पास आने से भी मच्छर घबराने लगते हैं. ऐसे में मच्छरों को भगाने के लिए कुछ कच्चे लहसुन लेकर कूट लें. अब एक बोतल में पानी लेकर इन कुटे हुए लहसुन को उसमें डालें और अच्छे से पानी हिला लें. मच्छरों पर इस पानी को छिड़कने पर मच्छर भागने लगेंगे और आपको नहीं काटेंगे. घर के दरवाजे पर और कोनों पर इस पानी को छिड़का जा सकता है. 

Women's Day 2024: महिलाओं के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं ये 4 योगासन, रोजाना करने पर शरीर रहता है स्वस्थ

कपूर मारेगा मच्छर 

कपूर का इस्तेमाल कई अलग-अलग तरह से किया जा सकता है और इसके फायदे मच्छर भगाने में भी देखे जा सकते हैं. घर के सभी खिड़की और दरवाजे बंद करके कपूर को जलाया जा सकता है. कपूर जलाने के आधे घंटे बाद तक खिड़की और दरवाजों को ना खोलें. कपूर की बदबू मच्छरों को दूर रखती है और मच्छर मरने भी लगते हैं. रोजाना शाम के समय इस तरह कपूर जलाने पर मच्छर नजर नहीं आते हैं. 

नीम का तेल छिड़कें 

सिर पर मंडराते मच्छरों को नीम के तेल (Neem Oil) से भी भगाया जा सकता है. नीम के तेल से कम से कम 3 घंटों तक मच्छर दूर रह सकते हैं. लेकिन, नीम के तेल को स्किन पर सीधा नहीं लगाया जाता बल्कि इसे पानी में मिलाकर इस पानी से हाथ पैर धोए जा सकते हैं. इसके अलावा, नीम के तेल की कुछ बूंदे नारियल के तेल में या फिर बादाम के तेल में मिलाकर इसे स्किन पर मल सकते हैं. 

नींबू और लौंग की ट्रिक 

इस आसान सी ट्रिक से भी मच्छरों को घंटों तक दूर रखा जा सकता है. इसके लिए एक नींबू को आधा काट लें और उसमें कुछ लौंग लेकर धंसा दें. अब इस नींबू को घर में मच्छरों के ठिकानों पर रखें. एक से ज्यादा नींबू (Lemons) इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इस तरह नींबू का इस्तेमाल करने पर मच्छर भाग जाते हैं और बार-बार परेशान नहीं करते. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gyanwapi Case: हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई के बाद Supreme Court ने मुस्लिम पक्ष को दिया नोटिस
Topics mentioned in this article