अब भी घर से जाने का नाम नहीं ले रही हैं चींटियां तो आजमाकर देख लें ये 5 तरीके, Ants हो जाएंगी गायब

Ants Home Remedies: चींटियां कभी-कभी जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती हैं. ऐसे में अगर इस मौसम में भी चींटियां नजर आ रही हैं तो उनसे छुटकारा पाने का तरीका जान लीजिए यहां.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Cheenti Bhagane Ke Tareeke: इस तरह घर से भागेंगी चींटियां. 

Ants Remedies: जैसे-जैसे मौसम ठंडा होता जाता है वैसे-वैसे चींटियां अपने ठिकानों में छिपना शुरू हो जाती हैं और कम नजर आती हैं. लेकिन, अगर इस मौसम में भी आपके घर में अनगिनत चींटियां नजर आ रही हैं और आप इन चींटियों (Ants) से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां जानिए कैसे इन चींटियों को भगाया जा सकता है. ये नुस्खे (Home Remedies) आजमाने में आसान हैं, प्राकृतिक हैं और इनका असर भी तुरंत नजर आ जाता है. अब आपको चींटियों का आतंक और नहीं झेलना पड़ेगा. 

रोज सुबह करी पत्ते का पानी पी लिया तो वजन घटने से बाल बढ़ने तक में दिखेगा असर, यहां जानिए सभी फायदे 

चींटियों से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Ants 

नींबू का रस 

चींटियां भगाने के लिए आप नींबू के रस (Lemon Juice) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक नींबू के रस में तीन गुना पानी मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में भर लें. जहां-जहां चींटियां नजर आएं वहां-वहां इस पानी को छिड़क दें. चींटियां भाग जाएंगी और फिर नजर नहीं आएंगी. 

पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाय इन 7 तरीकों से कर लीजिए इस्तेमाल, क्रिएटिविटी देखकर लोग करेंगे वाहवाही

सफेद सिरका 

अगर आप चींटियां भगाने का कोई परमानेंट नुस्खा ढूंढ रहे हैं तो विनेगर यानी सफेद सिरका आपके काम आएगा. सिरके (Vinegar) और पानी को बराबर मात्रा में स्प्रे बोतल में भर लें. इस पानी को चींटियों पर छिड़कने से चींटियां मौके पर ही मर जाएंगी. इसके बाद आप किसी कागज से सारी चींटियां साफ करके हटा सकते हैं. 

नमक 

चींटियों को किचन से या खाने से दूर रखने के लिए किनारों पर और किचन टॉप की सतह पर नमक छिड़क दें. इससे चींटियां खाने के पास नहीं आ सकेंगी. इसके अलावा, अगर आप चींटियों को मारना चाहते हैं तो नमक वाला पानी उनपर छिड़क सकते हैं. इससे चींटियां डिहाइड्रेशन से मर जाती हैं. 

काली मिर्च 

चींटियां भगाने का एक और रामबाण नुस्खा है काली मिर्च (Black Pepper) का इस्तेमाल. काली मिर्च से अच्छे-अच्छों की शामत आ जाती है तो फिर चींटी किस खेत की मूली है. चींटियों को काली मिर्च की सुगंध बिल्कुल पसंद नहीं होती इसलिए उनके ठिकानों पर काली मिर्च छिड़की जा सकती है. 

Advertisement

Photo Credit: pixabay

कॉफी 

चींटियां भगाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. कॉफी को चींटियों के ऊपर डाल सकते हैं या पानी में कॉफी मिलाकर इस पानी को चींटियों पर स्प्रे करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India
Topics mentioned in this article