tooth cavity home remedies in hindi : आपने बहुत से लोगों को अपने गाल पर हाथ रखे दर्द से कराहते देखा होगा, इस दर्द का कारण दांतों की सड़न (tooth cavity) और मसूड़ों में सूजन हो सकती है. गलत खानपान और दांतों की सही तरीके से देखभाल न करने से दांतों में कैविटी आ जाती है, जिससे दांत सड़ने लगते हैं और आगे जाकर इसमें बेइंतहा दर्द भी होता है. छोटे बच्चे भी दांतों में कैविटी (tooth cavity in kids) के शिकार हो रहे हैं. दांतों में होने वाली कैविटी से बचने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय (home remedies for tooth cavity) भी काफी कारगर साबित हो सकते हैं.
दांतों की कैविटी के लिए घरेलू नुस्खे | cavity home remedies
अमरूद के पत्ते
दांतों की कैविटी को दूर करने के लिए अमरूद के पत्ते भी काफी मददगार साबित हो सकते हैं. अमरूद के पत्तों में वह गुण होता है जो दांतों को दर्द से राहत पहुंचाता है. इसके लिए आप अमरूद के 10-12 पत्ते ले लें और उन्हें टुकड़ों में काट कर पानी में डालकर उबाल लें और फिर इसी पानी से कुल्ला करें. ऐसा नियमित करने से दांत दर्द में आराम मिलता है और कैविटी से भी छुटकारा मिल सकता है.
लौंग का तेल
दांतों में कैविटी बढ़ जाए तो इससे दांतों में सड़न हो जाती है और बहुत अधिक दर्द होने लगता है. इस परेशानी से बचने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लौंग के तेल से दांतों को साफ करने से दर्द में तो राहत मिलता ही है, दांतों से कैविटी भी दूर होते हैं. लौंग का तेल दांतों पर इस्तेमाल करने के लिए रूई में तेल लगाकर अच्छे से पूरे दांतों पर लगाएं और उंगलियों की मदद से दांत साफ करें.
फिटकरी
दांतों की सड़न और दर्द से राहत देने के लिए फिटकरी बेहद कारगर है. दांत में दर्द हो रहा हो तो आप फिटकरी को गुनगुने पानी में डाल दें, 5 मिनट बाद इस पानी से माउथवॉश करें आपको आराम मिलेगा. इसके अलावा आप फिटकरी को भूनकर उसका पाउडर बना कर रोज उससे दांतों को साफ करें तो कैविटी दूर हो जाएगी और दर्द भी कम होगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.