फटने लगे हैं होंठ तो आज से ही अपनाना शुरू कर दीजिए ये नुस्खे, Chapped Lips की दिक्कत होगी दूर और लिप्स बनेंगे मुलायम

Chapped lips Home Remedies: सर्दियों में होंठों के फटने की दिक्कत आम होने लगती है. ऐसे में घर की ही कुछ चीजों को अपनाकर इस परेशानी को दूर किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Cracked Lips Home Remedies: इस तरह दूर होगी फटे होंठों की दिक्कत.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस तरह करें होंठों की देखभाल.
कुछ नुस्खे दिखाते हैं अच्छा असर.
होंठों पर लगाया जा सकता है एलोवेरा जैल.

Lip Care: सर्दियां आना शुरू होती हैं और साथ ही स्किन का फटना भी. होठों की त्वचा बेहद नाजुक होती है जिससे सर्दियां आते ही होंठ कटना-फटना शुरू हो जाते हैं और होंठों से पपड़ी की तरह स्किन उखड़ती हुई दिखती है. साथ ही, होंठों से खून निकलने लगता है सो अलग. आपके होंठों की हालत इतनी बुरी ना हो इसलिए वक्त रहते कुछ जरूरी और असरदार घरेलू नुस्खे अपना लीजिए. आपको फटे होंठों (Chapped Lips) पर कुछ ही दिनों में अच्छा असर दिखने लगेगा और होंठ गुलाबी मुलायम बनेंगे.

World Vegan Day: जानिए वीगन लाइफस्टाइल में शिफ्ट होना किस तरह है बेहतर और सेहत पर क्या पड़ता है असर 

फटे होंठों के घरेलू उपाय | Chapped Lips Home Remedies

नारियल तेल 


फटे होंठों की दिक्कत दूर करने के लिए नारियल का तेल (Coconut Oil) लगाया जा सकता है. नारियल के तेल में त्वचा को नमी देने वाले गुण होते हैं. इस तेल के इस्तेमाल से होंठों की कटी-फटी त्वचा को हीलिंग गुण भी मिलते हैं जिससे घाव भरने लगता है. 1 से 2 बूंद नारियल का तेल होंठों पर लगाया जा सकता है. इसे रात में लगाकर सोना ज्यादा फायदेमंद है. 

Advertisement

शहद और वैसलीन 

यह लिप मास्क (Lip Mask) होंठों के लिए अच्छा है. एक कटोरी लेकर उसमें बराबर मात्रा में वैसलीन और शहद मिला लें. इसे होंठों पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर धो लें. होंठों की डेड स्किन भी इस मास्क के साथ निकल जाएगी. 

Advertisement

शुगर स्क्रब 


पपड़ी जमे होंठों के लिए इस स्क्रब को बनाकर लगाएं. आधा चम्मच चीनी (Sugar) में कुछ बूंदे नारियल के तेल या फिर नींबू के रस की मिला लें. अब इस मिश्रण को होंठों पर उंगलियों से 2 से 3 मिनट तक लगाकर हल्का रगड़ने के बाद धो लें. हफ्ते में 3 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

एलोवेरा जैल 


होंठों को कूलिंग गुण देने के साथ ही एलोवेरा जैल होठों को नमी भी देता है. इसे होंठों पर लिप बाम (Lip Balm) की तरह लगाकर रख सकते हैं. हालांकि, यह आपको कड़वा लग सकता है. आप इस जैल को रातभर भी लगाए रख सकते हैं. 

Advertisement

त्वचा का ख्याल रखने के लिए नहाने के पानी में मिलाएं ये तेल, सर्दियों में नहीं फटेगी स्किन  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मलाइका अरोड़ा योगा क्‍लास के बाहर हुईं स्‍पॉट, हाथ हिलाकर किया पैपराजी का अभिवादन

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor से भारत के तीन मक़सद पूरे, जानिए क्या-क्या?
Topics mentioned in this article