Uttarakhand के इस हिडन Hill station की खूबसूरती देखकर भूल जाएंगे शिमला और मसूरी की वादियां, दिल्ली से नहीं है ज्यादा दूर

Uttarakhand hill station : इस बार आपके हिल स्टेशनों की सैर में एक और नाम जोड़ने वाले हैं जो उत्तराखंड के देहरादून से बस कुछ ही दूरी पर स्थित है. यह मसूरी और नैनीताल की तरह पॉपुलर नहीं है लेकिन, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने के बाद आपका मन यहां आने का बार-बार करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Travel : कानाताल हिल स्टेशन प्राकृतिक खूबसूरती से है संपन्न.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यहां के कोडाई जंगल में आप 5-6 किमी तक ट्रेकिंग कर सकते हैं.
  • दिल्ली से करीब 300 किमी दूरी पर है यह हिल स्टेशन.
  • देहरादून से 78 किलोमीटर है कानाताल हिल स्टेशन.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Hill station : गर्मियों में लोग ठंडी जगह पर घूमना-फिरना ज्यादा पसंद करते हैं. इस समय नैनीताल, मसूरी (mussoorie), शिमला, कसौली जैसे पहाड़ी जगहों पर सैलानियों का जमावड़ा लगता है. कोई हनीमून मनाने आता है, तो कोई परिवार के साथ पिकनिक मनाने. लेकिन उद्देश्य सबका एक ही होता है भीड़-भाड़ शोर शराबे से दूर सुकून के कुछ पलों का आनंद उठाना. इस बार आपके हिल स्टेशनों की सैर में एक और नाम जोड़ने वाले हैं, जो उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) से बस कुछ ही दूरी पर स्थित है. यह मसूरी और नैनीताल (Nainital) की तरह पॉपुलर नहीं है लेकिन यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने के बाद आपका मन यहां आने का बार-बार करेगा.

निकल रही हैं घूमने तो इन हेल्दी फूड्स को पैक करना न भूलें, रास्ते में आपकी भूख को करेंगे शांत

कानाताल हिल स्टेशन 

हम बात कर रहे हैं कानाताल के बारे में, जो अपने अंदर प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए है. इसकी खास बात यह है कि यहां पर्यटकों की भीड़-भाड़ बहुत कम होती है, जिसके कारण यहां पर बेहद शांति और सूकून मिलेगा.

2590 मीटर की ऊंचाई पर

यह हिल स्टेशन टिहरी गढ़वाल जिले में समुद्र तल से 2590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह जगह चारों तरफ हरियाली और घने जंगलों से घिरी हुई है. यहां के नजारे देखकर आपको इस जगह से बिल्कुल जाने का मन नहीं करेगा. 

Monsoon में बना रहे हैं बाहर घूमने का प्रोग्राम तो इन बातों का रखें खास ख्याल

दिल्ली से दूरी

यह हिल स्टेशन दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर पर स्थित है. वहीं, देहरादून से 78 किलोमीटर है. इस जगह पर आप भरपूर एडवेंचर और दोस्तों के साथ कैंपेनिंग का आनंद उठा सकते हैं. यहां पर आपको सुंदर और ऊंचे पहाड़, हरे भरे जंगल, नीला आसमान, नदियां सबकुछ देखने को मिल जाएगा. यहां तक की आप कोडाई जंगल में 5 से 6 किलोमीटर ट्रेकिंग का भी लुत्फ ले सकते हैं. जब एक जगह पर इतना कुछ मिल रहा है तो कोई क्यों ना जाए.


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

Advertisement

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर


 

  

Featured Video Of The Day
Threat To Bombay High Court: Delhi के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी | Breaking News
Topics mentioned in this article