Hair Care: बालों से जुड़ी एक दिक्कत दूर होने ही लगती है कि दूसरी पैर पसारना शुरू कर देती है. वहीं, कुछ परेशानियां ऐसी हैं जो सालों-साल जस की तस बनी रहती हैं. बाल ना बढ़ने की दिक्कत भी ऐसी ही है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. बालों का झड़ना, पतले बाल और गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए बालों का बढ़ना (Hair Growth) जरूरी है. ऐसे में यहां जिस फूल का तेल बनाने के बारे में बताया जा रहा है उससे बालों का झड़ना रुकता है और बाल दोगुनी तेजी से बढ़ना शुरू होते हैं. यह तेल बनता है गुड़हल के फूल से. गुड़हल का तेल (Hibiscus Oil) विटामिन सी, अमीनो एसिड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो बालों को पोषण देता है और उनका झड़ना रोक हेयर ग्रोथ में मदद करता है. जानिए किस तरह घर पर तैयार किया जा सकता है गुड़हल का तेल.
बाल बढ़ाने के लिए गुड़हल का तेल | Hibiscus Oil For Hair Growth
गुड़हल में विटामिन सी, फ्लेवेनॉइड्स, फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फ्लेवेनॉइड्स होते हैं जो बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण और मजबूती देते हैं. गुड़हल में पाए जाने वाले अमीनो एसिड्स बालों की ग्रोथ को बेहतर करते हैं, गुड़हल बालों पर कंडीशनर जैसा असर दिखाता है, इससे गंजापन नहीं होता और समय से पहले बालों के सफेद होने की दिक्कत से भी निजात मिल जाती है.
घर पर ही गुड़हल का तेल बनाने के लिए आपको एक कप नारियल का तेल, 10 गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) और 10 गुड़हल के पत्ते लेने होंगे. बस इसी सामग्री में आपका गुड़हल का तेल बनकर तैयार हो जाएगा.
तेल बनाने के लिए गुड़हल के फूलों और पत्तों को साथ लेकर मिला लें. अब एक बड़े बर्तन में नारियल के तेल को पकाकर गुड़हल का पेस्ट उसमें डाल दें. कुछ देर इस तेल को पकाने के बाद आंच से उतारकर अलग ठंडा करने रख दें. बस तैयार है आपका गुड़हल का तेल. आप चाहे तो कैरियर तेल के रूप में नारियल के तेल (Coconut Oil) के बजाय ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल या विटामिन ई तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस गुड़हल के तेल को हथेली पर लेकर जड़ों से सिरों तक लगाएं. सिर की मालिश करने के बाद तकरीबन आधे से एक घंटे तक इस तेल को सिर पर लगाए रखने के बाद हेयर वॉश कर लें. आपके बाल मुलायम हो जाएंगे. हफ्ते में एक से 2 बार इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इस तेल को रातभर भी सिर पर लगाए रख सकते है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.