गुड़हल से बनने वाले इस तेल को लगाना कर दिया शुरू, तो बाल हो जाएंगे इतने लंबे कि जमीन को छूते हुए आने लगेंगे नजर 

Oil For Long Hair: घर पर बने तेल बालों को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने में मदद करते हैं. इस तेल को कैसे बनाते हैं जान लीजिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Hibiscus Oil For Long Hair: लंबे बालों के लिए लगाया जा सकता है यह तेल. 
istock

Homemade Oil: सभी इस बात से वाकिफ हैं कि घर के नुस्खे अनेक बार बालों के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं. खासकर आयुर्वेद में बालों को बढ़ाने के लिए सिर की हर दूसरे-तीसरे दिन मालिश करने के लिए कहा जाता है जिससे बालों को भरपूर पोषण मिल सके और बाल लंबे (Long Hair) होने लगें. लेकिन, अक्सर कई बार यह समझने में दिक्कत होती है कि आखिर बालों पर कौनसे तेल लगाए जाएं और कौनसे नहीं. ऐसे में आप गुड़हल से बनने वाले इस होममेड तेल (Hibiscus Oil) को बालों पर लगा सकती हैं. इस तेल को घर पर तैयार करना आसान है और इसका असर भी तेजी से दिख सकता है. 

झुर्रियां हटाने के लिए घर पर ही सीरम बनाकर लगाए जा सकते हैं, स्किन को ग्लो भी देते हैं ये Serum 

लंबे बालों के लिए घर पर बना तेल | Homemade Hair Oil For Long Hair

लंबे बाल पाने के लिए गुड़हल, करी पत्ते (Curry Leaves) और एलोवेरा से बनने वाले इस तेल को लगाया जा सकता है. इस नुस्खे को इंस्टाग्राम पर finefettlecookerys नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस तेल के लिए आपको डेढ़ कप नारियल तेल, एक कप एलोवेरा, एक चम्मच मेथी के दाने, 2 चम्मच मेहंदी के पत्ते, 4 से 5 गुड़हल के फूल, 7 से 8 गुड़हल के पत्ते, मुट्ठीभर करी पत्ते, तुलसी के पत्ते और 8 से 10 गोटू कोला के पत्ते ले लें. 

चेहरे पर चाहिए इंस्टेंट ग्लो तो आलू में यह एक चीज मिलाकर लगा लीजिए, निखर जाएगी त्वचा 

तेल बनाने के लिए लिए सबसे पहले एक पतीला लेकर आंच पर चढ़ा दें. इसमें नारियल का तेल (Coconut Oil) डालें. अब ऊपर बताई गई सभी सामग्री को तेल में डालकर उबालें. आपको आधे घंटे से 35 मिनट तक इस तेल को उबालना है. इसके बाद तेल को ठंडा करें और किसी कंटेनर में भरकर रख लें. इस तेल की शेल्फ लाइफ 6 महीने तक की है. 

गुड़हल के फायदों की बात करें तो यह हेयर फॉलिकल्स को बेहतर करने में असर दिखाता है. इसके इस्तेमाल से बाल लंबे ही नहीं होते बल्कि बाल सफेद होने से भी बचते हैं. गुड़हल में विटामिन सी होता है जो बालों का झड़ना (Hair Fall) रोकता है. गुड़हल का फूल और पत्ते दोनों ही हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके अलावा, गुड़हल बालों को मुलायम बनाता है, एंटीमाइक्रोबियल गुण होने से गुड़हल के इस्तेमाल से डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Encounter: एनकाउंटर में मारा गया इनामी बदमाश भीम जोरा, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा | East Kailash
Topics mentioned in this article