दूध वाली चाय नहीं बल्कि ये 3 हर्बल टी पीने पर पेट रहता है अच्छा, जानिए कैसे बनाते हैं 

Herbal Tea: अपनी आम चाय को कह दीजिए ना क्योंकि शरीर के लिए फायदेमंद साबित होती है यह हर्बल टी. सेहत भी रहती है दुरुस्त. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Herbal Tea For Metabolism: जानिए हर्बल टी बनाने का तरीका. 

Healthy Drink: दूध की चाय पीने में स्वादिष्ट तो बहुत लगती है लेकिन सेहत के लिए यह चाय कुछ खास अच्छी नहीं होती. वहीं, खाली पेट सुबह के समय दूध वाली चाय पेट की गैस, एसिडिटी और पेट दर्द का कारण भी बन जाती है. ऐसे में आप हर्बल टी (Herbal Tea) पीना शुरू कर सकते हैं. हर्बल टी सेहत को एक नहीं बल्कि अनेक फायदे देती है. हर्बल टी से पाचन अच्छा रहता है, मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है, शरीर से टॉक्सिन निकल जाते हैं और वजन घटाने (Weight Loss) में भी मदद मिलती है. शरीर से टॉक्सिन निकलते हैं तो उसका असर त्वचा और बालों पर भी नजर आने लगता है. ऐसे में यहां जाने किस तरह हर्बल टी बनाकर पी जा सकती है जिससे सेहत और स्किन दोनों को मिलें फायदे. 

एक्सपर्ट ने बताया गर्मी में पीएंगे यह पीले रंग का पानी तो लू रहेगी कोसों दूर, एनर्जी बनी रहेगी भरपूर

अच्छे मेटाबॉलिज्म की लिए हर्बल टी | Herbal Tea For Metabolism 

मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता है तो वजन तेजी से कम करने में मदद मिलती है. इसे पेट साफ रहता है, पेट की दिक्कतें नहीं होतीं और वजन कम होकर शरीर फिट होता है सो अलग. ज्यादातर हर्बल टी शरीर को हाइड्रेटेड रखती हैं और इन्हें पीने पर शरीर को ढेरों एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं. यहां जानिए कौनसी हर्बल टी है अच्छी और हर्बल टी बनाकर पीने के तरीके. 

Advertisement

ढेर सारा खा-पीकर भी नहीं बढ़ रहा वजन तो सूखे मेवे इस तरह खाना कर दीजिए शूरू, होने लगेगा Weight Gain 

Advertisement
ब्लैक टी 

पाचन को बेहतर करने और मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त बनाकर वजन घटाने में ब्लैक टी (Black Tea) का भी अच्छा असर देखने को मिलता है. ब्लैक टी में कैफीन होता है जिससे शरीर को एनर्जी भी मिलती है. शरीर की एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में तो इसका असर दिखता ही है. बाजार से ब्लैक टी खरीदकर आप इसे गर्म पानी में कुछ देर रखकर तैयार कर सकते हैं. 

Advertisement
ग्रीन टी 

मेटाबॉलिज्म के लिए फायदेमंद हर्बल चाय में ग्रीन टी को गिना ही जाता है. ग्रीन टी (Green Tea) वजन घटाकर पेट की चर्बी कम करने में अच्छा असर दिखाती है. इसे बनाने के लिए आप ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में 2 से 3 मिनट डुबाकर रख सकते हैं. इसके अलावा ग्रीन टी की पत्ती का इस्तेमाल भी किया जा सकता है जिसे आम चाय की तरह ही पकाते हैं. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

जिंजर टी 

अदरक से बनने वाली यह हर्बल टी भी कुछ कम फायदेमंद नहीं है. इस हर्बल टी को बनाने के लिए एक कप पानी में अदरक (Ginger) के छोटे टुकड़े डालकर पकाएं और आंच से उतार लें. अब इसे एक कप में परोसें और स्वाद के लिए शहद डाल लें. इस हर्बल टी के फायदे पाचन में ही नहीं दिखते बल्कि यह पेट के दर्द और जोड़ों के दर्द को कम करने में भी असरदार साबित होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शादी के 13 साल बाद इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक लेंगी बरखा बिष्ट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?
Topics mentioned in this article