अंकूरित मूंग ही नहीं बल्कि मूंगफली भी है सेहत के लिए अच्छी, जानिए फायदे और खाने का तरीका

Sprouted Peanuts Benefits: जानिए सेहत को अंकूरित मूंगफली खाने पर क्या फायदा मिलता है और किस तरह इसे खानपान का हिस्सा बनाया जा सकता है.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sprouted Peanuts Health Benefits: सेहत के लिए अच्छे हैं अंकूरित मूंगफली के दाने. 

Healthy Food: हम सभी ने अंकूरित मूंग के बारे में तो खूब सुना है, जमकर खाया भी है लेकिन अंकूरित मूंगफली से कम ही लोग अवगत होते हैं. अंकूरित मूंगफली (Sprouted Peanuts) का अर्थ है वह मूंगफली जिसका अंकूरण हुआ हो. अंकूरण ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी बीज या दानों में से पौधा उगने लगता है. दाना फूटने पर जब सफेद पूंछ सरीखा पौधा बाहर निकलता है तो उसे अंकूरण कहते हैं और दानों को अंकूरित. इसी तरह मूंगफली को गीला करके कपड़े में कुछ देर बांधकर रखा जाता है. इसे रातभर रखने के बाद अगले दिन या उससे अगले दिन अंकुर फूट पड़ते हैं और मूंगफली अंकूरित हो जाती है. यहां जानिए इस अंकूरित मूंगफली को खाने पर सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं. 

अमरूद के पत्ते हैं सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, Cholesterol से लेकर वजन कम करने तक में मिलती है मदद 

अंकूरित मूंगफली खाने के फायदे | Benefits Of Eating Sprouted Peanuts 

ऊर्जा के लिए 


अंकूरित मूंगफली शरीर को ऊर्जा (Energy) देने के लिए अच्छा स्नैक है. इनमें विटामिन, एंजाइम्स, खनिज और अमीनो-एसिड्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं जिस चलते इन्हें खानपान का हिस्सा बनाया जा सकता है. इन्हें उबालकर सुबह खा सकते हैं या फिर मिड मॉर्निंग स्नैक्स में भी खाए जा सकते हैं. 

Advertisement

पचने में आसान 


साधारण तरह से सूखे मेवे खाने और अंकूरण के बाद उन्हें खाने में फर्क होता है. अंकूरित मूंगफली पचने में आसान होती है और पाचन प्रक्रिया को भी सुचारू बनाती है. इसे खाने पर पोषक तत्वों की मात्रा भी बढ़ जाती है. 

Advertisement

प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत 


अंकूरित मूंगफली प्रोटीन (Protein) की अच्छी स्त्रोत होती है जिसमें हेल्दी हार्ट के लिए मोनोसैचुरेटेड फैट्स की अच्छी मात्रा पायी जाती है. इन्हें कुछ हद तक वेट लॉस डाइट का हिस्सा भी बनाया जा सकता है. 

Advertisement
दिल की सेहत के लिए 


अंकूरित मूंगफली दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. इस मूंगफली में पाए जाने वाली मैग्नीशियम और पौटेशियम की मात्रा दिल की सेहत (Heart Health) दुरुस्त रखने में मददगार हैं, वहीं यह ब्लड प्रेशर को भी संतुलित रखती है. 

Advertisement

हटाना चाहती हैं दाग-धब्बे लेकिन नहीं मिल रहा कोई उपाय तो बस लगाकर देख लीजिए टमाटर, Dark Spots हो जाएंगे दूर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत
Topics mentioned in this article