रोजाना खाली पेट अंजीर खाने पर सेहत अच्छी होने में कैसे मिलती है मदद, यहां जानिए Figs के फायदे 

Figs Benefits: अंजीर ऐसा फल है जिसे खाने पर स्वाद तो बेहतरीन मिलता ही है, साथ ही सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं. यहां जानिए अंजीर खाने पर शरीर पर कैसा असर दिखता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Benefits Of Eating Figs: सेहत के लिए अच्छा है अंजीर का सेवन. 

Healthy Food: अंजीर ऐसा फल है जिसे ताजा भी खाया जा सकता है और सुखाकर भी. मलबरी फैमिली का यह फल स्वाद में मीठा है जिसका टेक्सचर क्रंची होता है और इसके बीज भी खाए जा सकते हैं. अंजीर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पॉलीफेनोल्स और फाइबर की भरपूर मात्रा पायी जाती है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के चलते अंजीर (Figs) सेल्स को डैमेज करने वाले फ्री रेडिक्लस को दूर रखते हैं और ऑक्सीडेशन को मैनेज करते हैं. इन्हें सुबह खाली पेट (Empty Stomach) खाना बेहद फायदेमंद माना जाता है, साथ ही इन्हें मिड मॉर्निंग स्नैक और इवनिंग स्नैक के रूप में भी खाया जा सकता है. यहां जानिए सेहत को अंजीर खाने पर क्या फायदे मिलते हैं. 

चाहते हैं हेल्दी बाल तो इन 10 बातों का जरूर रखें ख्याल, घने ही नहीं बल्कि मुलायम भी दिखेंगे Hair 


अंजीर खाने के फायदे | Benefits Of Eating Figs 

पाचन रहता है बेहतर 


अंजीर खाने पर पाचन बेहतर रहता है. ऐसा फाइबर से भरपूर होने के चलते होता है. इससे गट बैक्टीरिया दूर रहने में भी मदद मिलती है. अंजीर हाई फाइबर की मात्रा के चलते प्राकृतिक लैक्सेटिव का काम करते हैं जो पेट के लिए अच्छा है. 

Advertisement
हड्डियों के लिए फायदेमंद 

अंजीर में बोन-फ्रेंडली खनिज पाए जाते हैं जिनमें कैल्शियम (Calcium) भी शामिल है. कैल्शियम की भरपूर मात्रा हड्डियों को मजबूत बनाने में कारगर है. इस चलते कैल्शियम की कमी होने पर भी अंजीर खाए जा सकते हैं. 

Advertisement
वजन घटाने में मिलती है मदद 


जो लोग वजन घटाने (Weight Loss) की कोशिश कर रहे हैं अपने खानपान में अंजीर शामिल कर सकते हैं. अंजीर फाइबर से भरपूर होते हैं और इन्हें खाने पर पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है. इससे एक्सेस फूड इंटेक कम होता है और वजन घटने में मदद मिलती है. 

Advertisement
दिल की सेहत रहती है अच्छी 

दिल की सेहत (Heart Health) दुरुस्त रखने में भी अंजीर खाए जा सकते हैं. अंजीर रक्त में मौजूद फैट पार्टिकल्स को कम करते हैं जिससे दिल को होने वाला खतरा कम होता है. रक्त वाहिनियां अच्छी रहते पर दिल के रोगों का खतरा भी कम होता है. 

Advertisement

सर्दियों में अदरक दूर करता है शरीर की 5 दिक्कतें, जानिए किस तरह Ginger का उठाया जा सकता है फायदा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: JMM से BJP फिर BJP से JMM में आए Kunal Sarangi, सुनिए क्या कहा
Topics mentioned in this article