क्रीम वाले बिस्कुट में दूध की Cream नहीं बल्कि होती है यह चीज, डॉक्टर ने बताया बच्चों को हो सकती हैं ये 4 बड़ी दिक्कतें

Cream Biscuit Effects: बच्चे जिन क्रीम बिस्कुट को स्वाद लेकर खाते हैं वो बिस्कुट सेहत के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह से हानिकारक होते हैं. इस बारे में बताते हुए डॉक्टर सभी को सचेत कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Why Cream Biscuits Are Unhealthy: जानिए क्रीम बिस्कुट का सेहत पर कैसा असर होता है. 

Children's Health: बच्चों को सादे बिस्कुट से ज्यादा क्रीम वाले बिस्कुट (Cream Biscuit) खाना ज्यादा पसंद होता है. आप बच्चों को ऑप्शन देंगे तो उनकी पहली पसंद ये क्रीम वाले बिस्कुट ही होते हैं. हमें यही लगता है कि क्रीम वाले बिस्कुट में दूध से बनने वाली क्रीम होती है लेकिन असल में इन बिस्कुट की क्रीम में दूध नहीं बल्कि सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली चीजें होती हैं. इसी बारे में बताते हुए डॉ. सलीम ज़ैदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है और बताया है कि ये क्रीम वाले बिस्कुट किस-किस तरह से बच्चों के लिए हानिकारक होते हैं और बच्चों को इनसे कौनसी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. 

डायबिटीज में इस बैंगनी चीज को खाने की सलाह देती हैं न्यूट्रिशनिस्ट, टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए भी अच्छा है यह फल

बच्चों को क्यों नहीं खाने चाहिए क्रीम वाले बिस्कुट | Why Children Should Not Eat Cream Biscuits 

डॉ. सलीम ज़ैदी ने बताया कि क्रीम वाले बिस्कुट में दूध या मलाई नहीं होती है और ना ही यह कोई डेयरी प्रोडक्ट है. क्रीम वाले बिस्कुट की क्रीम असल में प्रोसेस्ड क्रीम है जिसे हाइड्रोजनरेटेज ऑयल, आर्टिफिशियल फ्लेवर, हाई शुगर और सिंथेटिक रंग से बनाया जाता है. हो सकता है इसमें चुटकी बराबर दूध का पाउडर (Milk Powder) डाला गया हो. ऐसे में ये क्रीम वाले बिस्कुट असल में सिर्फ कहने के लिए क्रीम वाले बिस्कुट हैं जो जरूरत से ज्यादा खा लिए जाएं तो सेहत को एक नहीं बल्कि कई तरह से प्रभावित करते हैं. 

Advertisement
क्रीम वाले बिस्कुट खाने के नुकसान 

डॉक्टर का कहना है कि इन क्रीम वाले बिस्कुट को खाने पर बच्चों और बड़ों सभी की सेहत प्रभावित है. ये क्रीम वाले बिस्कुट मोटापे की वजह बनते हैं, इनसे दांत समय से पहले खराब हो सकते हैं, हाइपरएक्टिविटी और इंसुलिन रेजिस्टेंस या इंसुलिन स्पाइक की दिक्कत हो सकती है. इन बिस्कुट को अगर रोजाना खाया जाए तो इससे हाई कॉलेस्ट्रोल (High Cholesterol) की दिक्कत भी हो सकती है. बहुत से लोगों को इन बिस्कुट को खाने का एडिक्शन भी हो जाता है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह है कि क्रीम बिस्कुट खाने के बजाय फल खाने चाहिए या असली फूड्स को खानपान में शामिल करना चाहिए जिनसे सेहत अच्छी रह सके. 

Advertisement
Advertisement
शरीर को नहीं मिलता इनसे पोषण 

बिस्कुट को लोग शौकिया तौर पर खाते हैं और बच्चे भी शौक के चलते इन्हें स्वाद लेकर खा लेते हैं. लेकिन, कई बार पैरेंट्स दूध के साथ या सिर्फ मील के तौर पर भी बच्चों को बिस्कुट खाने के लिए दे देते हैं. इन बिस्कुट में किसी तरह का कोई पोषक तत्व नहीं होता है, इनमें फाइबर कम होता है और साथ ही ये हाई कैलोरी से भरपूर होते हैं. ऐसे में इन क्रीम बिस्कुट को खाने पर सेहत को फायदे तो नहीं मिलते लेकिन शरीर को नुकसान जरूर हो सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PMR Day: Joint Pain, Stroke, पुरानी बीमारी? AIIMS के Doctor से जानिए एक इलाज | NDTV India