नए साल के लिए 10 Hindi शेर, 2018 शुरू होने से पहले भेजें अपने दोस्तों को
नई दिल्ली:
कुछ घंटे बाद ही न्यू ईयर आने वाला है. ऐसे में हम सभी अपने करीबियों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजने में व्यस्त हो जाते हैं. हम चाहते हैं कि इस बार कुछ नए तरीके से शुभकामनाएं दी जाएं लेकिन हमारे पास वही पुराने घिसेपिटे मैसेज पड़े होते हैं. जो इस सैलिब्रेशन को बोरिंग बना देते हैं. इस बार हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज लेकर आए हैं जो आपको शायराना अंदाज में अपने चहेतों को विश करने का मौका देंगे. यहां आपके लिए रेकता में लिखे गए कुछ बेहद की कमाल के शेर लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने खास दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं.
Happy New Year 2018 के लिए 11 कमाल के एडवांस मैसेजेस
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे
New Year Celebration को हसीन बनाने के लिए 5 ठिकाने, जेब भी रहेगी खुश
Happy New Year 2018: इस नए साल दोस्तों को SMS, Facebook और WhatsApp पर भेजें ये 10 स्पेशल मैसेज
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी
इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
कुछ ख़ुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
उम्र का एक और साल गया
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
पलट सी गई है ज़माने की काया
नया साल आया नया साल आया
देखें वीडियो - नए साल का स्वागत नए अंदाज में
Happy New Year 2018 के लिए 11 कमाल के एडवांस मैसेजेस
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे
New Year Celebration को हसीन बनाने के लिए 5 ठिकाने, जेब भी रहेगी खुश
Happy New Year 2018: इस नए साल दोस्तों को SMS, Facebook और WhatsApp पर भेजें ये 10 स्पेशल मैसेज
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी
इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
कुछ ख़ुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
उम्र का एक और साल गया
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
पलट सी गई है ज़माने की काया
नया साल आया नया साल आया
देखें वीडियो - नए साल का स्वागत नए अंदाज में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं