विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2017

New Year 2018: नए साल में आप भी इन 10 'शेर' अपने करीबियों से करें शेयर, बनाएं अपने सेलिब्रेशन को यादगार

10 कमाल के हिंदी के शेर, जिन्हें आप 2018 खत्म होने से पहले अपने खास दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं. 

New Year 2018: नए साल में आप भी इन 10 'शेर' अपने करीबियों से करें शेयर, बनाएं अपने सेलिब्रेशन को यादगार
नए साल के लिए 10 Hindi शेर, 2018 शुरू होने से पहले भेजें अपने दोस्तों को
नई दिल्ली: कुछ घंटे बाद ही न्यू ईयर आने वाला है. ऐसे में हम सभी अपने करीबियों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजने में व्यस्त हो जाते हैं. हम चाहते हैं कि इस बार कुछ नए तरीके से शुभकामनाएं दी जाएं लेकिन हमारे पास वही पुराने घिसेपिटे मैसेज पड़े होते हैं. जो इस सैलिब्रेशन को बोरिंग बना देते हैं. इस बार हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज लेकर आए हैं जो आपको शायराना अंदाज में अपने चहेतों को विश करने का मौका देंगे. यहां आपके लिए रेकता में लिखे गए कुछ बेहद की कमाल के शेर लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने खास दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं. 

Happy New Year 2018 के लिए 11 कमाल के एडवांस मैसेजेस

आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे


New Year Celebration को हसीन बनाने के लिए 5 ठिकाने, जेब भी रहेगी खुश​
 
sher

Happy New Year 2018: इस नए साल दोस्तों को SMS, Facebook और WhatsApp पर भेजें ये 10 स्पेशल मैसेज​

ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को

 
sher

इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी

 
sher

इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को

 
sher

कुछ ख़ुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया

 
sher

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए

 
sher

नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें

 
sher

उम्र का एक और साल गया
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया

 
sher

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे

 
sher

पलट सी गई है ज़माने की काया
नया साल आया नया साल आया

 
sher

देखें वीडियो - नए साल का स्वागत नए अंदाज में
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com