Hair Fall Control: बालों से जुड़ी जितनी दिक्कतें हैं उतने ही घरेलू नुस्खे भी हैं. आमतौर पर सही तरह से आजमाए जाने पर इन नुस्खों का अच्छा असर भी देखने को मिलता है. यहां जिस नुस्खे की बात की जा रही है उसे यूट्यूब पर टिप्स थिएटर्स पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में बालों के लिए इस कमाल के नुस्खे को बनाने का तरीका भी दिया गया है. इस घरेलू नुस्खे से बालों का झड़ना रुक सकता है, बाल सिल्की बनते हैं, बालों जल्दी सफेद नहीं होंगे और बाल दोगुनी तेजी से लंबे (Long Hair) भी हो सकते हैं. जानिए कैसे करें इस नुस्खे का इस्तेमाल.
लंबे बालों के घरेलू नुस्खे | Home Remedies For Long Hair
वीडियो में बताया गया है कि सबसे पहले एक गिलास पानी में चाय की पत्ती (Tea Leaves) डालकर उबालें. आपके घर में जो भी चायपत्ती हो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. चायपत्ती का पानी बनकर तैयार हो जाए तो आंच बंद कर लें. इस पानी को छान लें और इसे ठंडा करें.
चायपत्ती के पानी में एक से दो चम्मच नारियल का तेल डाल लें. इस पानी को बालों की जड़ों में लगाया जा सकता है. इसे स्प्रे बोतल में डालकर बालों पर लगा सकते हैं, रूई की मदद से लगा सकते हैं या फिर किसी ड्रॉपर से डाल सकते हैं.