बालों को दोगुनी तेजी से बढ़ा सकता है यह घरेलू नुस्खा, वीडियो देखकर आप भी जान लीजिए इसे बनाने का तरीका   

Hair Fall: यहां बताए घरेलू नुस्खे आप भी बालों का लगातार झड़ना रोकने के लिए आजमा सकते हैं. इस नुस्खे से बाल टूटना ही कम नहीं होते बल्कि हेल्दी भी बनते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Hair Fall Ayurvedic Remedies: बालों का झड़ना रोकने में असरदार है यह घरेलू उपाय. 

Hair Fall Control: बालों से जुड़ी जितनी दिक्कतें हैं उतने ही घरेलू नुस्खे भी हैं. आमतौर पर सही तरह से आजमाए जाने पर इन नुस्खों का अच्छा असर भी देखने को मिलता है. यहां जिस नुस्खे की बात की जा रही है उसे यूट्यूब पर टिप्स थिएटर्स पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में बालों के लिए इस कमाल के नुस्खे को बनाने का तरीका भी दिया गया है. इस घरेलू नुस्खे से बालों का झड़ना रुक सकता है, बाल सिल्की बनते हैं, बालों जल्दी सफेद नहीं होंगे और बाल दोगुनी तेजी से लंबे (Long Hair) भी हो सकते हैं. जानिए कैसे करें इस नुस्खे का इस्तेमाल. 

सफेद बालों के लिए महंगी डाई नहीं बल्कि घर की ये 3 नेचुरल चीजें आएंगी काम, काले दिखने लगेंगे White Hair  

लंबे बालों के घरेलू नुस्खे | Home Remedies For Long Hair

वीडियो में बताया गया है कि सबसे पहले एक गिलास पानी में चाय की पत्ती (Tea Leaves) डालकर उबालें. आपके घर में जो भी चायपत्ती हो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. चायपत्ती का पानी बनकर तैयार हो जाए तो आंच बंद कर लें. इस पानी को छान लें और इसे ठंडा करें.
चायपत्ती के पानी में एक से दो चम्मच नारियल का तेल डाल लें. इस पानी को बालों की जड़ों में लगाया जा सकता है. इसे  स्प्रे बोतल में डालकर बालों पर लगा सकते हैं, रूई की मदद से लगा सकते हैं या फिर किसी ड्रॉपर से डाल सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...
Topics mentioned in this article