दिमाग को एक्टिव रखती हैं ये आदतें, स्कूल जाने वाले बच्चे हों या ऑफिस के लोग, ब्रेन पावर बढ़ा सकते हैं आप 

Active Brain: तेज़ दिमाग सफलता की कुंजी कहा जाता है. ऐसे में दिमाग को दुरुस्त रखने के लिए आप भी डाल सकते हैं कुछ अच्छी आदतें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Habits For Healthy Brain: दिमाग को दुरुस्त रखती हैं ये आदतें. 

Brain Health: कहते हैं दिमाग दुरुस्त रहता है तो पूरा शरीर स्वस्थ बना रहता है वहीं दिमागी सेहत पूरे शरीर को प्रभावित करती है. जिंदगी की रेस में भी वही आगे बढ़ते हैं जिनका दिमाग तेज होता है या जो अपनी बुद्धि और समझदारी के बल पर हर मुश्किल का हल निकाल लेते हैं. खासकर माता-पिता की यही कोशिश रहती है कि उनके बच्चे कभी अक्ल के कच्चे ना रहें और समझदार (Intelligent) बनें. यही बच्चे आगे चलकर कामकाजी बनते हैं और देश-दुनिया में नाम कमाते हैं. इन सबके लिए ही दिमाग तेज़ करने की जरूरत होती है और यहां ऐसी कुछ आदतों के बारे में बताया जा रहा है जो दिमाग को एक्टिव (Active Brain) रखने में मददगार साबित होती हैं. 

Promise Day 2024 Wishes: कुछ इस अंदाज में कीजिए साथ निभाने का वादा, चेहरे पर खिलेगी मुस्कान और दिल में उतर जाएगा प्यार

दिमाग को एक्टिव रखने वाली आदतें | Habits That Keep The Brain Active 

एक्सरसाइज 

चाहे व्यक्ति शारीरिक एक्सरसाइज ही क्यों ना करे इसका असर दिमाग पर जरूर पड़ता है. एक्सरसाइज (Exercise) करने पर शरीर और दिमाग दोनों ही दुरुस्त रहते हैं. वहीं, शरीर बीमारियों का घर नहीं बनता जिससे दिमागी सेहत भी अच्छी रहती है. देखा जाता है कि अगर व्यक्ति फिट ना हो तो उसका असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है. इसीलिए एक्सरसाइज करना जरूरी होता है. 

Advertisement

रूसी से पाना है छुटकारा तो नारियल तेल में इस एक चीज को मिलाकर लगा लीजिए सिर पर, डैंड्रफ भाग जाएगा

Advertisement
खानपान अच्छा रखना 

डाइट अच्छी हो तो दिमाग अच्छा रहता है. आप अपने और अपने बच्चों के खानपान में इन हेल्दी ब्रेन फूड्स (Brain Foods) को शामिल कर सकते हैं. हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, सूखे मेवे जैसे अखरोट, बादाम और मूंगफली, ऑलिव ऑयल और प्रोटीन से भरपूर खानपान दिमाग के लिए अच्छा होता है. 

Advertisement
ब्रेन गेम्स खेलना 

दिमाग को एक्टिव बनाए रखने के लिए ब्रेन गेम्स खेली जा सकती हैं. ब्रेन गेम्स जैसे सुडोकू और चेस वगैरह दिमाग के लिए अच्छे हैं. बच्चे या बड़े सभी इन्हें एंजॉय कर सकते हैं और दिमाग की अच्छी एक्सरसाइज होगी सो अलग. 

Advertisement
मेडिटेशन 

जिंदगी में जितना ठहराव होगा दिमाग को भी उतना ही बेहतर महसूस होगा. दिमाग शांत रहे और अच्छा महसूस करे इसके लिए मेडिटेशन की जा सकती है. मेडिटेशन करने पर पूरे शरीर की सेहत पर अच्छा असर पड़ता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Singer Yogesh: बस का सफर और योगेश के गाना लिखने की कहानी | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!
Topics mentioned in this article