90 प्रतिशत लोग इन ग्रूमिंग टिप्स को कर देते हैं नजरअंदाज, एटिकेट और एलिगेंस कोच ने कहा इन टिप्स से 0 से 10 हो जाएगी आपकी पर्सनैलिटी

Grooming Tips: एक्सपर्ट ने बताया किस तरह खुदको ग्रूम्ड रख सकते हैं आप. इन टिप्स को अपनाने पर लोग भी आपसे अट्रैक्ट होने लगेंगे और आपकी तारीफों के पुल बांधने से नहीं थकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Personality Development Tips: आपकी पर्सनैलिटी को निखार देंगे ये ग्रूमिंग टिप्स. 

Personality Development: व्यक्ति चाहे कितने ही महंगे कपड़े पहन ले या कितना ही अच्छा मेकअप लगा ले अगर ग्रूम्ड नहीं है तो लोग ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाकर रहते हैं. इसके उलट जो लोग ग्रूम्ड रहते हैं और खुद की ग्रूमिंग पर ध्यान देते हैं उनसे लोग अट्रैक्ट होते हैं. ग्रूमिंग (Grooming) पर ध्यान दिया जाए तो इसमें पर्सनल हाइजीन मैटर करता है, हेयर और स्किन केयर पर ध्यान दिया जाता है और कपड़े पहनने के स्टाइल को भी देखा जाता है. आपका पर्सनल स्टाइल बेहतर हो सके और आप ग्रूम्ड नजर आएं इसके लिए एटिकेट और एलिगेंस कोच मानिक कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसे ग्रूमिंग टिप्स दिए हैं जो उनके अनुसार 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता होते और इन टिप्स को आजमा लिया जाए तो इनसे आपकी पर्सनैलिटी 0 से 10 हो सकती है.

महीने में 7 दिन घर पर बना यह फेस पैक लगाती हैं न्यूट्रिशनिस्ट Shweta Shah, चेहरा नजर आता है टाइट और चमकदार 

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए ग्रूमिंग टिप्स | Grooming Tips For Personality Development 

ओरल हेल्थ 

मुंह से आने वाली बदबू (Bad Breath) और गंदे दांत आपकी पर्सनैलिटी को माइनस में ले जाते हैं. आप किसी से बात करते हैं तो व्यक्ति का ध्यान आपके मुंह की तरफ ही होता है. दांत गंदे होना, पीले होना, दांत में कुछ अटका होना या फिर मुंह से गंदी बदबू आना सभी को खराब लगता है और लोग आपसे दूरी बनाने लगते हैं. इसीलिए अपनी ओरल हेल्थ पर ध्यान दें, दिन में 2 बार दांतों को साफ करें, जीभ साफ करें और जरूरत पड़े तो माउथवॉश का इस्तेमाल करें. 

अच्छी स्किन क्वालिटी और स्किन हेल्थ 

स्किन की क्वालिटी और स्किन की हेल्थ पर ध्यान दें. अगर स्किन अंदरूनी रूप से अच्छी होगी तभी बाहरी रूप से भी बेहतर नजर आएगी. मेकअप चाहे कितना ही अच्छा हो अगर स्किन अच्छी नहीं होगी तो चेहरे पर नहीं जंचेगा. वहीं, लड़कों को स्किन क्लियर दिखाने के लिए स्किन केयर पर ध्यान देने की जरूरत होती है. एक्सपेंसिव स्किन ट्रीटमेंट्स के बजाय स्किन केयर पर ध्यान दें. 

कपड़ें हों साफ और प्रेस

अपने कपड़ों को साफ और प्रेस रखना जरूरी है. क्रीज वाली शर्ट या टॉप अच्छे नहीं लगते हैं. चाहे कपड़े महंगे ही क्यों ना हों लेकिन अच्छे से प्रेस किए हुए नहीं होंगे तो आप पर सूट नहीं करेंगे. वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े पर किसी तरह का कोई दाग ना लगा हुआ हो. कपड़ों की स्टाइलिंग पर भी ध्यान दें. कपड़ों का पैटर्न या कलर मैच करे या कोंप्लिमेंट इसका ध्यान दें. 

Advertisement
जूते रखें पॉलिश 

एक जमाना था जब कहा जाता था कि जूतों से व्यक्ति के बारे में पता चलता है. अगर आपके जूते साफ नहीं होंगे या पॉलिश्ड नहीं होंगे तो देखने में अच्छे नहीं लगेंगे और पूरे लुक को डाउन करेंगे. इसीलिए अपने शूज या सैंडल्स को साफ-सुथरा रखना शुरू करें. खासकर ऑफिस में अपने जूते पॉलिश्ड (Polished Shoes) पहनकर जाएं. 

अपनी फ्रेग्रेंस पर ध्यान दें 

जो लोग अच्छा महकते हैं उनके पास सभी लोग आना चाहते हैं. इसीलिए अच्छा स्मेल करने पर ध्यान दें. रोज नहाएं, पसीने से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए डियो लगाएं और चाहे तो अच्छे फ्रेंग्रेंस वाला परफ्यूम लें. ग्रूमिंग के लिए फ्रेश और अच्छा स्मेल करना जरूरी होता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Dularchand Yadav की हत्या से बदलेगा Bihar Elections का समीकरण? | Syed Suhail