शरीर को करना है डिटॉक्स तो रोज सुबह पी लें यह ग्रीन स्मूदी बनाकर, स्वाद में भी है कमाल 

Green Detox Smoothie: शरीर में अक्सर ही टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं जिनसे छुटकारा पाने के लिए डिटॉक्स स्मूदी पी जा सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Detox Drinks: शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पी सकते हैं यह ड्रिंक. 

Healthy Drinks: स्मूदी की कंसिस्टेंसी आमतौर पर गाढ़ी होती है जिससे यह सुबह के समय पीने के लिए बेहद अच्छी साबित होती है. यह पीने में टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होती है. लेकिन, स्मूदी (Smoothie) से ज्यादा अच्छी भी एक ड्रिंक है और वो है डिटॉक्स स्मूदी. शरीर में अक्सर ही टॉक्सिंस (Toxins) जमा हो जाते हैं. इन टॉक्सिंस को निकालने के लिए या कहें टॉक्सिंस से छुटकारा पाने के लिए डिटॉक्स ड्रिंक्स पी जाती हैं. यहां जिस डिटॉक्स ड्रिंक की बात की जा रही है वो है हरी सब्जियों से बनने वाली डिटॉक्स स्मूदी. जानिए इस स्मूदी को बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में. 

अंडे के ये 3 हेयर मास्क बदल देंगे बालों की काया, घने ही नहीं बल्कि बेहद मुलायम भी हो जाएंगे बाल 

टॉक्सिंस हटाने के लिए डिटॉक्स स्मूदी | Detox Smoothie For Toxins Removal 

डिटॉक्स स्मूदी बनाने में किसी भी तरह के सप्लीमेंट्स या फिर पाउडर का इस्तेमाल नहीं होता है बल्कि इसमें हरी सब्जियों को डाला जाता है जो स्वास्थ्य को दुरुस्त रखती हैं. 

Advertisement

बेसन में बस ये 2 चीजें मिलाकर लगाकर देख लीजिए चेहरे पर, चांदनी की चमक भी आपके सामने दिखेगी फीकी 

Advertisement
स्मूदी की सामग्री 

पालक - 1 कप 
केला - आधा
दही - आधा कप
बादाम का दूध - आधा कप
शहद - 1 चम्मच 

Advertisement
स्मूदी बनाने की विधि 

सभी चीजों को एकसाथ मिक्सर में मिलाकर ब्लेंड कर लें. जब सब पिस जाए और कंसिस्टेंसी गाढ़ी ही रहे तो इसे गिलास में निकाल लें. आप स्वाद के अनुसार शहद कम या ज्यादा भी डाल सकते हैं. 

Advertisement
ग्रीन स्मूदी पीने के फायदे 
  • इस डिटॉक्स ड्रिंक (Detox Drink) को पीने पर शरीर को विटामिन और खनिज मिलते हैं, स्किन हेल्दी बनती है, आंखों की रोशनी बढ़ती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत होती है सो अलग. 
  • ग्रीन स्मूदी पीने पर पाचन भी अच्छा रहता है. यह स्मूदी गट हेल्थ को अच्छा रखती है और इससे शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर तरह से होता है. 
  • इस स्मूदी को रोजाना सुबह पिया जाए तो शरीर को प्राकृतिक ऊर्जा मिलती है. सेहत अच्छी रहती है तो हर काम में मन लगता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV
Topics mentioned in this article