Gas Pain VS Heart Attack: गैस के दर्द और हार्ट अटैक में कैसे करें अंतर? डॉक्टर ने बताया हजारों लोग करते हैं बड़ी गलती

Difference between Heart Attack and Gas Pain: सीने में दर्द को लोग अक्सर मामूली गैस का दर्द समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दर्द कभी-कभी हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकता है? आइए जानते हैं सीने में दर्द होने पर कैसे पहचानें कि यह गैस की वजह से हो रहा है या हार्ट अटैक का संकेत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गैस के दर्द और हार्ट अटैक में कैसे करें अंतर?

Gas Pain VS Heart Attack: सीने में दर्द महसूस होना एक आम समस्या है. हालांकि, कई बार ये समस्या गंभीर स्थिति का संकेत भी हो सकती है. आसान भाषा में कहें, तो अक्सर गैस होने पर सीने में दर्द महसूस होता है, जो कुछ समय बाद खुद-ब-खुद ठीक हो जाता है. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि हर बार यह समस्या हल्की ही होगी. हार्ट अटैक आने से पहले भी सीने में दर्द हो सकता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि सीने में दर्द होने पर कैसे पहचानें कि यह गैस की वजह से हो रहा है या हार्ट अटैक का संकेत है? आइए हेल्थ एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस सवाल का जवाब.

जोड़ों के दर्द से रहता है बुरा हाल? डाइटिशियन ने बताया ज्वाइंट पेन को नेचुरली कम कर देंगे ये 3 सुपरफूड्स, बुढ़ापे में भी चलना-फिरना रहेगा आसान

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर प्रिवेंशन एक्सपर्ट और डॉक्टर हर्ष दीप ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉ. बताते हैं, हमारे देश में रोज हजारों लोग  सीने के दर्द को सिर्फ गैस के कारण होने वाला दर्द मानकर नजरअंदाज कर देते हैं. इससे स्थिति जानलेवा हो जाती है. हालांकि, एक राहत की बात यह है कि कुछ खास बातों पर गौर कर आप आसानी से हार्ट अटैक और गैस के कारण होने वाले सीने में दर्द में फर्क कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Advertisement
गैस का दर्द
  • डॉ. हर्ष दीप के अनुसार, गैस के कारण होने वाला दर्द तेज चुभन जैसा महसूस होता है. यह दर्द ऐसा महसूस होता है जैसे किसी ने पेट और छाती पर तेज सुई चुभा दी हो. इसके साथ ही छाती में जलन का एहसास भी हो सकता है और पेट फूलने की समस्या भी सामने आती है. 
  • यह दर्द अक्सर छाती के दाहिने हिससे से घूमता हुआ बाएं हिस्से में महसूस होता है. 
  • खास बात यह है कि इस तरह के दर्द से अक्सर डकार लेने पर राहत मिल जाती है, जिससे व्यक्ति को आराम महसूस होता है.
हार्ट अटैक का दर्द
  • हार्ट अटैक के दर्द के बारे में बात करते हुए डॉ. हर्ष दीप बताते हैं कि इस दर्द में सबसे पहले व्यक्ति को छाती में भारीपन महसूस होने लगता है.
  • इसके बाद, तेज पसीना, सांस की तकलीफ होना, चक्कर आना और उल्टी का एहसास होने लगता है. 
  • हार्ट अटैक के दौरान दर्द बाईं छाती से शुरू होकर, बाएं हाथ, गर्दन और जबड़े तक फैल सकता है. 
  • यह दर्द अचानक होता है और फिर तेज बढ़ सकता है.

डॉ. के मुताबिक, इन कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर आप गैस और हार्ट अटैक के दर्द में फर्क पहचान सकते हैं. हालांकि, दोनों ही कंडीशन में सीने में दर्द महसूस होने पर इसे हल्के में न लें और स्थिति के अनुसार तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद क्यों हो रही है Haji Pir की चर्चा?