वजन घटाने से लेकर पाचन तक को बेहतर करते हैं चिया सीड्स, जानिए इन्हें खाने का क्या है सही तरीका

Chia Seeds Benefits: काले-सफेद छोटे चिया सीड्स सेहत के लिए अच्छे होते हैं. इनसे शरीर को बहुत से पोषक तत्व भी मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Benefits Of Eating Chia Seeds: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं चिया सीड्स. 

Healthy Food: चिया सीड्स आजकल खूब खानपान का हिस्सा बनाए जा रहे हैं. इन बीजों को खासतौर से वजन घटाने (Weight Loss) के लिए खाया जाता है. इनमें इनसोल्यूबल और सोल्यूबल फाइबर दोनों की ही अच्छी मात्रा पाई जाती है. इन बीजों में फॉस्फोरस, कैल्शियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स भी होते हैं. इन बीजों में मौजूद पोषक तत्वों के चलते ही इन्हें सुपरफूड्स में गिना जाता है. जानिए चिया सीड्स (Chia Seeds) से शरीर को मिलने वाले सभी फायदों के बारे में और किस तरह इन बीजों को अपने खानपान का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

कमजोर हड्डियों को मजबूत बना देगा यह होममेड पाउडर, रोजाना दूध में मिलाकर पी सकते हैं इसे 

चिया सीड्स से सेहत को मिलने वाले फायदे | Chia Seeds Health Benefits

मिलती है एनर्जी 

चिया सीड्स से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है. इन बीजों को एनर्जी पाने के लिए प्री-वर्काउट ड्रिंक की तरह पिया जा सकता है. गिलास में ठंडा या गर्म पानी डालें और एक चम्मच चिया सीड्स डालकर तुरंत पी लें. 

हाई कॉलेस्ट्रोल से हैं परेशान तो डाइट में इन 5 चीजों को कर लीजिए शामिल, पिघलने लगेगा जमा हुआ Cholesterol

पाचन होता है बेहतर 

पाचन तंत्र को चिया सीड्स से कई फायदे मिलते हैं. चिया सीड्स डाइजेस्टिव हेल्थ को बूस्ट करते हैं. इनसे पाचन (Digestion) अच्छा रहता है. यूएसडीए डाटा के अनुसार, 100 ग्राम चिया सीड्स में 40 ग्राम तक डाइट्री फाइबर पाए जाते हैं. 

घटने लगता है वजन 

चिया सीड्स का सबसे ज्यादा फायदा वजन कम करने में देखने को मिलता है. इन सीड्स में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है फूड इंटेक कम होता है जिससे वजन कम होने में मदद मिलती है. इसके अलावा, चिया सीड्स से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है जिससे वेट लॉस को बूस्ट मिलता है. 

कॉलेस्ट्रोल हो सकता है कम 

बुरे कॉलेस्ट्रोल को कम करने के लिए भी चिया सीड्स खाए जा सकते हैं. चिया सीड्स कॉलेस्ट्रोल (Cholesterol) को कम करके सेहत को अच्छा रखता है. इन बीजों के सेवन से अच्छा कॉलेस्ट्रोल बढ़ने में भी मदद मिलती है. 

Advertisement
कैसे करें चिया सीड्स का सेवन 
  • चिया सीड्स को पानी में मिलाकर इस पानी को रोजाना सुबह खाली पेट पी सकते हैं. 
  • इन बीजों को दही के साथ भी खाया जा सकता है. आप चाहे तो दही और चिया सीड्स में फल डालकर भी खा सकते हैं. 
  • चिया सीड्स से स्मूदी बनाई जा सकती है. स्मूदी बनाने के लिए फलों को फ्रोजन योगर्ट के साथ मिक्सर में डालें और इनमें एक चम्मच भरकर चिया सीड्स मिला लें. 
  • ओटमील के साथ भी चिया सीड्स खाए जा सकते हैं. सुबह के नाश्ते (Breakfast) के लिए यह ऑप्शन बेहद अच्छा है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ukraine ने बंद की Russia से Gas Supply, Eastern Europe में बढ़ सकता है Energy Crisis!
Topics mentioned in this article