कम बजट में भी उठा सकते हैं नेपाल की वादियों का मजा, बस इन ट्रैवलिंग टिप्स को कीजिए फॉलो

Travel in budget : जब ट्रिप की प्लानिंग देश से बाहर की हो तो और ज्यादा सोचना पड़ता है. लेकिन अगर आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स को ध्यान में रखेंगे तो आपकी यात्रा कम बजट में बहुत अच्छी हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Travel tips : लोकल ट्रांसपोर्ट से घूमिए नेपाल में.

Nepal trip : जब भी आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में आता है बजट. जिसकी वजह से ज्यादातर बार ट्रिप कैंसिल हो जाती है. और जब ट्रिप की प्लानिंग देश से बाहर की हो तो और ज्यादा सोचना पड़ता है. लेकिन अगर आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स को ध्यान में रखेंगे तो आपकी यात्रा कम बजट में बहुत अच्छी हो जाएगी. आज हम आपको बताएंगे नेपाल की यात्रा (Nepal tour) कैसे कम पैसों में कर सकते हैं. 

नेपाल घूमने जाने के लिए अपनाएं ये बजट टिप्स | Apply these budget tips to travelling Nepal

-अगर आप नेपाल जाने के लिए सस्ता ट्रांसपोर्ट ढ़ूढ रहे हैं तो इसके लिए आप पहले दिल्ली से उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर की ओर प्रस्थान करें. फिर वहां से आप बस पकड़िए. गोरखपुर से नेपाल की दूरी 248 किलो मीटर है. ऐसे में आप 5-7 घंटे में पहुंच जाएंगे. यह सबसे आसान और सस्ता तरीका है नेपाल पहुंचने का.



-नेपाल पहुंचने के बाद आप वहां किसी महंगे होटल में रुकने की बजाए लोकल गेस्ट हाउस या कॉटेज में रुकें. यहां आपको आसानी से 500 रूपए में कमरे मिल जाएंगे.



- ये तो हो गई रुकने की बात. अब कर लेते हैं खाने की बात. नेपाल की यात्रा के दौरान महंगे रेस्टोरेंट की बजाए आप दुकानों में खाना-पीना करें. क्योंकि यहां आपको फूडिंग सस्ती मिलेगी. कोशिश कीजिए की आप अपना खाना पीना 1000 के भीतर ही करें एक दिन में. और हां वहां की पारंपरिक पकवान और स्ट्रीट फूड खाना न भूलें. यह भी बहुत लजीज होते हैं.

Advertisement



- इसके अलावा जब आप नेपाल में घूमने निकलें तो प्राइवेट टैक्सी कैब लेने की बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. यह सस्ते और अच्छे होते हैं, साथ ही आपको लोकल ट्रांसपोर्ट से नेपाल की खूबसूरती देखने का अलग ही आनंद आएगा.  अगर आप इन तरीकों से नेपाल घूमते हैं तो कम खर्चे में नेपाल की वादियों का आनंद उठा सकेंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया | NDTV India
Topics mentioned in this article