विज्ञापन

फ्लाइट में इमरजेंसी एग्जिट खोलने की इजाजत कब मिलती है? हर क‍िसी को पता होने चाह‍िए ये रूल्स

Flight Emergency Exit Rules: फ्लाइट में इमरजेंसी एग्जिट के बारें में तो हर पैसेंजर को पता होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे कौन, कब और कैसे खोल सकता है. इसे खोलने को लेकर क्या नियम हैं. अगर नहीं तो इस आर्टिकल में जानिए इन सभी सवालों के जवाब...

फ्लाइट में इमरजेंसी एग्जिट खोलने की इजाजत कब मिलती है? हर क‍िसी को पता होने चाह‍िए ये रूल्स
आइए जानते हैं इमरजेंसी एग्जिट से जुड़े एक-एक नियम.

Flight Emergency Exit Rules: जब भी आप फ्लाइट में बैठते हैं, टेकऑफ से पहले एयर होस्टेस कुछ सेफ्टी (Airline Safety Demonstration in Hindi) बातें बताती हैं, जैसे सीट बेल्ट कैसे बांधना है, ऑक्सीजन मास्क कहां होता है और इमरजेंसी एग्जिट कहां-कैसे खुलता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, ये इमरजेंसी डोर (Flight Emergency Exit Kaise Kholte Hain) आखिर खोलता कौन है. इसकी चाबी किसके पास होती है. क्या इसे कोई भी जब चाहे तब खोल सकता है या इसके लिए भी कुछ नियम (Emergency Exit Seat Rules in Flight in Hindi) हैं. आइए जानते हैं इमरजेंसी एग्जिट से जुड़े एक-एक नियम.

'वर्क फ्रॉम हिल्स' के लिए नया ठिकाना, सिक्किम का याकतेन गांव बना देश का पहला डिजिटल नोमेड विलेज

फ्लाइट के इमरजेंसी एग्जिट में क्या-क्या होता है


जब भी आप प्लेन में सफर करते हैं तो उसमें एक या ज्यादा इमरजेंसी एग्जिट होता है. इनमें डोर, लॉकिंग सिस्टम और कई बार इन्फ्लेटेबल स्लाइड (फिसलने वाली रबर स्लाइड) होती है, जिससे पैसेंजर तेजी से बाहर निकल सकें. इसे सिर्फ और सिर्फ इमरजेंसी सिचुएशन में ही खोला जा सकता है.

फ्लाइट में इमरजेंसी एग्जिट कब खोल सकते हैं (Flight Emergency Exit Rule)


फ्लाइट में इमरजेंसी एग्जिट कोई आम डोर नहीं होता. इसे खोलने की इजाजत सिर्फ और सिर्फ इमरजेंसी सिचुएशन में ही मिलती है, और वो भी तब जब केबिन क्रू इसकी परमिशन दें. एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 'अगर फ्लाइट में आग लग जाए, क्रैश लैंडिंग हो जाए या अंदर धुआं भर जाए, तभी इमरजेंसी एग्जिट खोला जा सकता है, वो भी कैबिन क्रू के निर्देश पर.' मतलब बिना इमरजेंसी और बिना परमिशन, अगर कोई इस डोर को खोलने की कोशिश करता है तो वो कानूनन अपराध हो सकता है.

सीट के पास एग्जिट मतलब आपकी जिम्मेदारी बड़ी है


अगर आपकी सीट इमरजेंसी एग्जिट के पास है, तो आप कोई आम पैसेंजर नहीं हैं, आप उस फ्लाइट के अनऑफिशियल 'सेफ्टी पार्टनर' हैं. आपको क्रू मेंबर टेकऑफ से पहले पर्सनली समझाते हैं कि एग्जिट कैसे खोलना है, कब खोलना है और क्या सावधानी रखनी है. क्योंकि ये सिर्फ एक सीट नहीं है बल्कि सुरक्षा की जिम्मेदारी है. और हां, हर यात्री को फ्लाइट के दौरान एक सेफ्टी कार्ड भी मिलता है जिसमें फोटो के जरिए बताया होता है कि किस सिचुएशन में क्या करना है.

फ्लाइट में कितने इमरजेंसी एग्जिट होते हैं (How Many Emergency Exits in Flight)


हर फ्लाइट में इमरजेंसी एग्जिट की संख्या अलग होती है. बड़े प्लेनों में दोनों साइड में कई एग्जिट होते हैं, छोटे फ्लाइट्स में कम एग्जिट होते हैं, लेकिन हर एयरक्राफ्ट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि 30 सेकंड में सारे पैसेंजर्स निकल सकें. सेफ्टी स्टैंडर्ड्स इतने स्ट्रिक्ट होते हैं, ताकि पैसेंजर्स को किसी भी मुसीबत से बचाने की पूरी कोशिश की जा सके.

Latest and Breaking News on NDTV

DGCA क्या कहता है?


भारत की फ्लाइट सुरक्षा एजेंसी है DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने इसे लेकर नियम बनाए हैं और सेफ्टी गाइड भी बताए हैं. इसके मुताबिक, क्रू टेकऑफ से पहले अनाउंसमेंट और डेमो में इमरजेंसी एग्जिट के बारे में बताता है, जिसके पास एग्जिट सीट होती है, उसे पर्सनली समझाया जाता है, हर पैसेंजर्स को सेफ्टी कार्ड भी दिया जाता है, जिसमें तस्वीरों के जरिए समझाया गया होता है कि इमरजेंसी में क्या करना है ताकि कोई कन्फ्यूजन न रहे.

इमरजेंसी एग्जिट की जानकारी क्यों जरूरी


एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे हैं, तो इन बातों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर पैसेंजर को ध्यान से सुनना चाहिए कि क्या बताया जा रहा है, सीट बेल्ट के साथ-साथ एग्जिट का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि अगर कभी इमरजेंसी की नौबत आती है, तो आपकी सतर्कता आपको और दूसरों को बचा सकती है. इसलिए ध्यान रखना चाहिए कि फ्लाइट में इमरजेंसी एग्जिट खोलना कोई पावर मूव नहीं, बल्कि सेंसिबल मूव है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com