Fashion: जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली रुहानी सयैद मॉडल, आर्टिस्ट और कवियत्री हैं. रुहानी कश्मीर (Kashmir) की पहली ब्यूटी और फैशन फीमेल मॉडल हैं. सीनियर फैशन फोटोग्राफर आनंद सेठ ने रुहानी को मॉडल के रूप में मौका दिया और फोटोशूट किया जिसका नतीजा यह निकला कि रूहानी (Ruhani Syed) कई फैशन मैग्जीनों का जाना-माना चेहरा बन गईं. वोग, एल, कॉस्मोपोलिटन और ग्राज़िया जैसी बड़ी मैग्जीनों के लिए भी रूहानी मॉडलिंग कर चुकी हैं.
मॉडल होने के साथ-साथ रूहानी एक आर्टिस्ट भी हैं और कला सिर्फ उनकी आवाज ही नहीं है बल्कि पहचान भी बनती जा रही है. एऩडीवी से खास बातचीत में रूहानी ने अपने जीवन के कुछ सुने-अनसुने पहलुओं की भी चर्चा की और अपनी कला के पीछे प्रेरणा का जिक्र भी किया.
रूहानी से सवाल करने पर कि उनकी पेंटिंग्स और आर्ट (Art) की प्रेरणा क्या है, वे बताती हैं, "संसार में खूबसूरती और शिक्षा फैलाने की जरूरत ही मुझे आर्ट क्रिएट करने के लिए प्रेरित करती है". वहीं, मॉडलिंग, पेंटिंग और लिखने के शौक में वे सबसे ज्यादा क्या पसंद करती हैं इसपर रूहानी का कहना है, "मुझे कला के हर माध्यम से प्रेम है."
अपने भविष्य को लेकर सभी कुछ ना कुछ सोचते ही हैं या किसी ना किसी तरह की प्लानिंग जरूर करते हैं, लेकिन रूहानी का ख्याल इसपर कुछ अलग है. वे कहती हैं, "जिंदगी अप्रत्याशित है, अनप्रेडिक्टेबल है, और क्या होने वाला है यह अल्लाह ही जानते हैं, मेरी क्या पता सलमान खान (Salman Khan) से शादी हो जाए."
रूहानी अपने खाली समय में बिल्लियों और पक्षियों को खाना खिलाने के साथ ही अल्लाह की इबादत करना पसंद करती हैं. आगे रूहानी कला के किन-किन माध्यमों को अपनाएंगी और अपनी पहचान का जरिया बनाएंगी यह देखना सचमुच दिलचस्प होगा.