Hair Care: बालों की सही देखरेख ना की जाए तो बालों के झड़ने और टूटने की दिक्कत होने लगती है. ऐसी भी बहुत सी महिलाएं हैं जिनके बाल यूं तो लंबे होते हैं लेकिन देखने में बेहद ही पतले नजर आते हैं. पतले बाल लंबे भी हों तो अक्सर उनकी खूबसूरती कुछ फीकी नजर आती है. ऐसे में बालों को मोटा (Thick Hair) बनाने और हेयर ग्रोथ बेहतर करने के लिए कुछ नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. आपको इसके लिए मेथी के दानों और एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) की जरूरत होगी. जानिए इन दोनों चीजों को बाल बढ़ाने और घने बनाने के लिए कैसे लगाया जा सकता है.
लंबे और घने बालों के लिए मेथी के दाने | Fenugreek Seeds For Long And Thick Hair
मेथी से बालों पर एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. मेथी के दानों के इस्तेमाल से बालों से डैंड्रफ की दिक्कत दूर होती है, बालों का झड़ना (Hair Fall) कम होता है, हेयर ग्रोथ प्रोमोट होती है, बेजान बालों में चमक नजर आती है, बालों का वॉल्यूम बढ़ता है और दोमुंहे बालों की दिक्कत से छुटकारा मिल जाता है.
एलोवेरा जैल के बालों पर फायदों की बात करें तो यह एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. एलोवेरा जैल से बालों की कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं, जैसे बालों का झड़ना, डैंड्रफ और बिल्ड अप. इसके सही इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बढ़ सकती है.
बालों पर मेथी के दाने और एलोवेरा जैल का मास्क (Hair Mask) लगाने के लिए मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रखें. इन दानों को अगली सुबह पीस लें. पिसे हुए पेस्ट में एलोवेरा जैल मिलाएं और मिक्स करके बालों पर लगा लें. इसे बालों पर लगाने के आधे से एक घंटे बाद धो लें. महीने में 2 से 3 बार इस हेयर मास्क को लगाने पर फायदा नजर आने लगता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.