एक्सपर्ट से जानिए कैसे बनाते हैं पिंपल्स हटाने वाला पानी, इससे चेहरा धोने पर मुंहासे होने लगेंगे गायब

Pimples Home Remedies: ऐसे कई घरेलू उपाय हैं जिन्हें पिंपल्स दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. यहां जानिए स्किन केयर एक्सपर्ट का बताया ऐसा ही एक कमाल का नुस्खा.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pimples hatane ke tareeke: मुंहासों से छुटकारा दिलाता है यह पानी. 

Skin Care: चेहरे पर कील-मुहांसों से आमतौर पर अनेक लोगों को परेशान रहना पड़ता है. पिंपल्स आकार में छोटे भी हो सकते हैं और बड़े भी. वहीं, पिंपल्स निकलने के एक हफ्ते बाद तक खुद ही धीरे-धीरे कम होने लगते हैं. लेकिन, अक्सर पिंपल्स (Pimples) को 7-8 दिन चेहरे पर लेकर घूमना किसी को अच्छा नहीं लगता, खासकर तब जब किसी खास अवसर पर तैयार होकर निकलना हो. ऐसे में यहां बताया उपाय अपनाकर देखा जा सकता है. इस घरेलू नुस्खे (Home Remedy) को इंस्टांग्राम पर ब्यटीफुलयूटिप्स नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है. इसमें चेहरे के लिए ऐसा पानी बनाने का तरीका दिया गया है जो चेहरे पर नजर आने वाले पिंपल्स को दूर करता है. बता दें कि इस अकाउंट के इंस्टाग्राम पर 1 मिलीयन से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं और इस अकाउंट से स्किन और हेयर केयर टिप्स अक्सर शेयर की जाती हैं.

International Yoga Day 2023: अक्सर हो जाता है तनाव तो जल्दी से करने वाले ये 3 योगासन जान लीजिए, Stress हो जाएगा दूर  

पिपंल्स हटाने वाला यह आयुर्वेदिक पानी तैयार करने के लिए आपको एक कटोरी में आलू के छिलके, नींबू के छिलके और संतरे के छिलके लेकर पुदीने के पत्ते भी डालने हैं. इन्हें एकसाथ सूखने के लिए धूप में रख दें. सूख जाने के बाद इन्हें कूटकर या पीसकर खुरदुरा कर लें. अब एक मलमल या सूती कपड़े में इन छिलकों (Peels) को भरकर पोटली बना लें. इस पोटली को एक भगोने में गर्म पानी करके डालें. बस तैयार है आपका पानी. इसे ठंडा करने के लिए रख दें. 

Advertisement

इस एक काले मसाले से सफेद बाल भी हो जाते हैं ब्लैक, White Hair के लिए नहीं लगानी पड़ेगी केमिकल वाली डाई 

Advertisement
Advertisement

पानी को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को क्लेंज करना जरूरी है. इसके लिए आप बेसन (Besan) में शहद मिलाकर चेहरा धो सकते हैं. यह मिश्रण चेहरे पर प्राकृतिक क्लेंजर जैसा असर दिखाता है. चेहरे को धोने के बाद अब बारी आती है पिंपल्स दूर करने वाले पानी (Pimple Removing Water) को लगाने की. पूरी तरह ठंडा होने के बाद ही पानी का इस्तेमाल करें. इसे चेहरे पर डालें और मलते हुए चेहरा धो लें. छिलके वाली पोटली को 4 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पानी से दिन में 2 से 3 बार चेहरा धोएं और आपको दिखेगा कि 3 दिनों के भीतर ही चेहरे से पिंपल्स दूर हो गए हैं. 

Advertisement

इस पानी से चेहरा धोने पर सिर्फ पिंपल्स ही दूर नहीं होते हैं बल्कि स्किन की और भी कई दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. इस पानी से झाइयां, डार्क स्पॉट्स और एक्ने भी दूर होता है. इसके अलावा, यह चेहरे को निखारने और नमी देने का काम भी करता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Animation से समझिए महाराष्ट्र में सीटों का गणित
Topics mentioned in this article