Guava health tips : अमरूद का मीठा और नरम स्वाद हर किसी को भाता है. आपको बता दें कि यह फल न सिर्फ आपके टेस्ट बड को अच्छा करता है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक आपकी सेहत को कई लाभ भी पहुंचाते हैं. आपको बता दें कि इसमें विटामिन ए, बी, फोलेट, नियासिन, आयरन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, कॉपर, कार्बोहाइड्रेट, और डायटरी फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह सारे न्यूट्रिएंट्स आपकी सेहत को कितने लाभ पहुंचा सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं...
क्या आपका बच्चा भी बात-बात पर करता है बदतमीजी, तो इन तरीकों से बनाएं उसे आज्ञाकारी
अमरूद खाने के कितने हैं फायदे
इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है. ऐसे में इसका सेवन आपकी इम्यूनिटी और स्किन को हेल्दी रखने में भरपूर मदद करता है. यह चेहरे की चमक और कसावट को बढ़ाने का काम करता है.
इसमें भरपूर मात्रा में डाइट्री फाइबर पाया जाता है. इससे कब्ज की समस्या से राहत मिलती है और आपकी हेल्थ भी बेहतर रहती है. इसके सेवन से क्रोनिक बीमारियों का खतरा भी दूर होता है.
वजन रखे संतुलितअमरूद के सेवन से आप अपने वजन को भी मेंटेन कर सकते हैं. यह आपकी वेट लॉस जर्नी को भी आसान बनाने में मदद करता है. साथ ही यह अमरूद आपके शरीर का शुगर लेवल भी बैलेंस करने का काम करता है.
यह आपकी हार्ट हेल्थ को भी बूस्ट करने का काम करता है. इससे दिल का दौरा पड़ने का जोखिम भी कम होता है. वहीं, अमरूद का एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण आपके शरीर में होने वाले इंफेक्शन लड़ने का काम करता है.
पीरियड दर्द को करे कमइसके अलावा अमरूद पीरियड में होने वाले दर्द को भी कम करने का काम करता है. वहीं, जिन लोगों को पित्त की समस्या होती है उनके लिए भी अमरूद बहुत लाभाकारी साबित होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.