
मछली एक सुपर फूड है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मछली आपके शरीर की हेल्थ के लिए बेहद गुणकारी है
ओमेगा 3 फैटी एसिड वाली मछली हार्ट अटैक के खतरे को कम करती है
इस बात का दावा अमेरिकी हार्ट एसोसिएशन ने किया है
इस फायदे को जानने के बाद, रोज़ाना अपने बच्चे को खिलाएंगे FISH
अमेरिकी हार्ट एसोसिएशन की वैज्ञानिक सलाह में यह दावा किया गया है.
अमेरिका में हावर्ड टी एच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर ऐरिक बी रिम ने बताया, 'कई साइंटिफिक स्टडी में ओमेगा 3 फैटी एसिड में, सी फूड खाने से होने वाले फायदे की बात सामने आई है.'
अमेरिकी हार्ट एसोसिएशन ने साढ़े तीन औंस बिना तली मछली का सेवन या तीन चौथाई कप के बराबर भुनी मछली हफ्ते में दो दफा खाने की अपील की है.
शोधकर्ताओं ने कहा है कि उन मछलियों को खाना चाहिए जिसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड ज्यादा पाया जाता है.
रहना है हेल्दी तो दूर रहें इन 5 मछलियों से
आहार विशेषज्ञों के पैनल के 'सर्कुलेशन जनरल' में छपी सलाह में मछली के बारे में स्टडी सामने आई है. इसमें मछली में पाये जाने वाले पारे (मरकरी) पर फिर से स्टडी की बात सामने आई है.
शोधकर्ताओं ने बताया कि ज्यादातर सी फूड में पारा पाया जाता है. लेकिन बड़ी मछलियों में यह ज्यादा मात्रा में होता है जो आपकी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है.
जानिए बच्चों को Fish खिलाने से क्या होता है फायदा और क्या है नुकसान
उन्होंने निष्कर्ष में कहा कि हालांकि दूषित पारे का संबंध नवजात बच्चों में गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से हो सकता है. हालांकि वयस्कों में दिल की बीमारियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता.
Video: मछली पालन से किस्मत बदल रहे हैं दरियापुर के ये दो युवक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं