विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2024

महसूस होने लगें भूकंप के झटके तो तुरंत करें ये काम, Earthquake से बच जाएंगे आप 

भूकंप अचानक कभी भी आ सकता है. ऐसे में खुद को हर स्थिति के लिए तैयार रखना जरूरी होता है. यहां ऐसे ही कुछ टिप्स दिए गए हैं जिन्हें जान लेना आपके लिए भी जरूरी है. 

महसूस होने लगें भूकंप के झटके तो तुरंत करें ये काम, Earthquake से बच जाएंगे आप 
जब भी भूकंप के झटके महसूस हों तुरंत करें ये काम. 

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो कहीं भी और कभी भी आ सकती है. भूकंप के झटके कहीं हल्के महसूस होते हैं तो कहीं इतने तीव्र होते हैं कि तबाही का कारण बन जाते हैं. भुकंप (Earthquake) सुनामी, भूस्खलन और बड़ी-बड़ी इमारतों के धराशायी होने का कारण भी बनता है. ऐसे में व्यक्ति को हर स्थिति के लिए खुद को तैयार रखा जरूरी होता है. अगर आप घर में हैं या फिर कहीं बाहर हैं और असमय कभी भी भूकंप के झटके महसूस करते हैं तो आपको कुछ अहम बातें पता होनी जरूरी हैं. इन बातों को ध्यान में रखकर आप खुद को और अपने परिवार को भूकंप में सुरक्षित रख सकते हैं. 

यूरिक एसिड को कम करने में रामबाण साबित होती हैं ये आयुर्वेदिक चीजें, जानिए इनका कैसे करते हैं सेवन 

भूकंप आने पर क्या करें 

  1. अगर आप घर में हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने पर टेबल या डेस्क के नीचे बैठें और खुद को कवर करके इंतजार करें. दीवारों के पास खड़े हों या बैठें, खिड़कियों और हैवी फर्नीचर के आसपास ना रहें. 
  2. घर के बाहर हैं तो बिल्डिंग्स, पावर लाइंस और चिमनियों से दूर रहें जो आपके ऊपर गिर सकते हैं. 
  3. अगर आप ड्राइव करते हुए भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस करते हैं तो रुक जाएं. खुद को ट्रैफिक से दूर रखें और किसी ब्रिज या फिर ओवरपास के नीचे कार को खड़ा ना करें. 
  4. भूकंप आने की स्थिति में खुद पर संयम बनाए रखें. अगर आप घर के अंदर हैं तो अंदर ही रहें और अगर बाहर हैं तो बाहर रहें. हड़बड़ी ना मचाएं. 
  5. भूकंप की स्थिति में लिफ्ट का इस्तेमाल ना करें. हो सकता है कि भूकंप के दौरान लिफ्ट बंद पड़ जाए और आप उसमें फंसे रह जाएं. 
भूकंप के बाद क्या करें 
  • सबसे पहले देखें कि आपको और आपके आस-पास किसी को चोट तो नहीं लगी है. 
  • पानी का कनेक्शन देखें, गैस और इलेक्ट्रिंक लाइन को देखें कि कुछ डैमेज तो नहीं हुआ है.
  • अगर गैस वगैरह डैमेज हुई है तो तुरंत घर के खिड़की दरवाजे खोलें और अधिकारियों की इसकी सुचना दें. 
  • टूटे कांच और कूड़े के ढेरों से दूर रहें. जूते पहनकर ही किसी ढेर के आस-पास जाएं. 
  • डैमेज्ड इमारतों या सामानों के आस-पास सावधानी (Caution) से जाएं. 
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com