कान से आती है हल्‍की आवाज? बाबा रामदेव से जान‍िए ट‍िन‍िटस के क्‍या हैं लक्षण, कारण और आयुर्वेद‍िक इलाज

Baba Ramdev Tips for Ear Problems: बिना किसी सर्जरी या अंग्रेज़ी दवाओं के बाबा रामदेव ने कानों में सीटी बजने और ब्लॉकेज जैसी दिक्कतों के लिए असरदार योगासन और आयुर्वेदिक तरीके बताए हैं. उनका दावा है कि इनसे सिर्फ 7 दिन में 90% तक राहत मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Baba Ramdev Tips for Ear Problems: बाबा रामदेव ने बताया कानों में गूंजती आवाज के लिए उपाय.

Baba Ramdev Tips for Ear Problems : क्या आपके कानों में बिना वजह सीटी जैसी आवाज आती रहती है. ऐसा लगता है जैसे कान बंद हो गए हैं या अंदर से प्रेशर बन रहा है. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. योगगुरु बाबा रामदेव ने इस आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या (Ayurvedic treatment for tinnitus) का बेहद असरदार और आसान उपाय बताया है, जो सिर्फ 7 दिन में आराम (Natural ways to open blocked ears) देने का दावा करता है. इतना ही नहीं इससे एक महीने के अंदर समस्या जड़ से समाप्त हो सकती है. आइए जानते हैं क्या है ये उपाय (How to stop ear buzzing with yoga) और इसके फायदे.

Anxiety और Stress का सबसे असरदार देसी इलाज, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया ये पत्ते चबाने से तुरंत शांत हो जाएगा मन

Featured Video Of The Day
Minta Devi News: Voter ID में 124 साल की महिला बनी मिंता देवी Priyanka Gandhi पर क्यों भड़कीं?
Topics mentioned in this article