रूखी स्किन को दादी नानी के नुस्खे से बनाइए मुलायम और चमकदार

हम यहां पर कुछ ऐसी रेमेडी बताने वाले हैं जिसको अप्लाई करने से कुछ ही दिन में ड्राई स्किन (dry skin) में नमी आना शुरू हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अपने मॉइस्चराइजिंग रूटीन में हर वीकेंड अपनी त्वचा पर बादाम के तेल या जैतून के तेल (olive oil) की मालिश करें.

Dry skin home remedy : ड्राई स्किन की समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है. इसमें त्वचा में खुजली, पपड़ी महसूस होती है. त्वचा का सूखापन एक ऐसी स्थिति है, जो तब होती है जब त्वचा बहुत जल्दी नमी खो देती है. त्वचा में इतना पानी नहीं होता कि वह मुलायम और कोमल बनी रहे. ऐसे लोगों के लिए हम यहां पर कुछ ऐसी रेमेडी बताने वाले हैं जिसको अप्लाई करने से कुछ ही दिन में स्किन से जुड़ी इस परेशानी से राहत मिल जाएगी. 

रूखी त्वचा के उपाय

- फैटी एसिड से भरपूर प्लांट बेस्ड ऑयल (plant based oil) को सीधे त्वचा पर लगाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, उच्च मात्रा में फैटी एसिड ईवनिंग प्रिमरोज़ तेल लगाने से त्वचा की बनावट में सुधार होता है, त्वचा में नमी बरकरार रहती है और जलन कम होती है. 

- अपने मॉइस्चराइजिंग रूटीन में हर वीकेंड अपनी त्वचा पर बादाम के तेल या जैतून के तेल की मालिश करें. इसे अपनी वीकेंड स्किन केयर रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं.

- पेट्रोलियम जैली यह आपकी त्वचा में नमी को बरकरार रखता है. इससे स्किन सॉफ्ट रहती है. सर्दियों में तो आप इसको जरूर अपनाएं.

मूंग है प्रोटीन का रिच सोर्स, इस तरीके से डाइट में कर लीजिए शामिल, मिलेंगे अनगिनत फायदे

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

- इस पैक को बनाने के लिए आप दो चुटकी हल्दी, आधा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच बादाम का तेल छोटी बाउल में मिक्स कर लीजिए.

- अब आप इस मास्क को चेहरे और गर्दन तक में अच्छे से लगा लीजिए. फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए फिर जब सूख जाए तो पानी हाथों में लगाकर पैक को गीला कर लीजिए फिर सर्कुलर मोशन में 2 से 3 मिनट चेहरे को मसाज दीजिए औऱ साफ ठंडे पानी से धोकर चेहरे को मॉइश्चराइज कर लीजिए. इस पैक को हफ्ते में 1 से 2 बार जरूर लगाएं. परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections First Phase Voting: मतदान के लिए जनता में कितना उत्साह ? | Begusarai | Raghopur
Topics mentioned in this article