बार-बार पानी पीने के बाद भी सूख रहा है गला? बस चबा लें ये दो चीजें, गले को तुरंत मिलेगी ठंडक

Dry Mouth: अगर बार-बार पानी पीने के बाद भी आपका गला सूख रहा है, तो आप एक आसान ट्रिक आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पानी पीने के बाद भी गला सूखे तो क्या करें?

Dry Mouth: गर्मी के मौसम में प्यास ज्यादा लगती है. गर्म तापमान और ज्यादा पसीना आने के चलते शरीर पानी को जल्दी खत्म कर देता है, जिससे प्यास का एहसास बढ़ जाता है. हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि बार-बार पानी पीने के बाद भी आपको अपना गला सूखा ही लगता है. यानी आप हर थोड़ी देर में पानी पीते हैं, लेकिन उसके बाद भी आपका मुंह और गला ड्राई फील होता है. इससे असहजता का एहसास बढ़ जाता है, साथ ही ज्यादा पानी पीने से पेट भी भारी महसूस होने लगता है. अब, अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको इससे निजात पाने का एक बेहद आसान और असरदार तरीका बता रहे हैं.

सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बवासीर होने पर खा लें ये एक चीज, Piles का सबसे असरदार नुस्खा है ये

क्या है ये तरीका?

इस कमाल के तरीके के बारे में फेमस कंटेंट क्रिएटर और किचन गाइड मंजू मित्तल ने बताया है. मंजू अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किचन से जुड़े असरदार नुस्खे शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में वे बताती हैं, 'अगर आपको भी बार-बार पानी पीने के बाद प्यास लग रही है, तो आप एक कमाल का हैक आजमाकर देख सकते हैं.'

Advertisement

इसके लिए एक चम्मच सौंफ में थोड़ी मात्रा में मिश्री मिलाएं और दोनों चीजों को धीरे-धीरे चबाकर खाएं. ऐसा करने से आपको तुरंत ही गले में ठंडक महसूस होगी और मुंह भी ड्राई नहीं लगेगा.

Advertisement
कैसे फायदा पहुंचाता है ये तरीका?

बता दें कि मंजू मित्तल से अलग कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स भी सौंफ और मिश्री को ड्राई माउथ की परेशानी में फायदेमंद बताती हैं.

Advertisement

सौंफ

सौंफ में फ्लेवोनोइड्स मौजूद होते हैं. ये मुंह में सलाइवा यानी लार के प्रवाह को उत्तेजित करते हैं. इससे आपका मुंह और गला बार-बार सूखता नहीं है. इसके अलावा सौंफ खाने से ड्राई माउथ के कारण मुंह से आने वाली बदबू भी दूर हो जाती है.

Advertisement

मिश्री 

वहीं, बात मिश्री की करें, तो इसकी मिठास गले को आराम और ठंडक देती है, जिससे आपको गला सूखने पर जलन की परेशानी नहीं होती है. 

ऐसे में अगली बार गला सूखने पर आप भी इस आसान नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Yamuna News: यमुना की सफाई को लेकर Amit Shah ने की बैठक, मीटिंग में क्या निकला | Rekha Gupta
Topics mentioned in this article