सूखने लगी हैं आंखें या आंखों में होती है खुजली, तो इन टिप्स को अपनाकर देख लीजिए आप, मिलेगी राहत 

Dry Eyes Home Remedies: कई बार आंखें जरूरत से ज्यादा ड्राई होने लगती हैं जिससे उनमें खुजलाहट भी हो जाती है. यहां जानिए इन दिक्कतों से कैसे पाएं छुटकारा.  

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Itchy Eyes Home Remedies: इस तरह मिलेगा आंखों में खुजली और सूखेपन से छुटकारा. 

Eye Care: आंखें शरीर की सबसे नाजुक इंद्रियां कही जा सकती हैं. हल्की सी भी चुभन आंखों को सुर्ख लाल कर देती है और जब तक तकलीफ का निवारण ना किया जाए तबतक ना बैठते बनता है ना उठते. इसी तरह कि आंखों की 2 आम दिक्कते हैं आंखे सूखना (Dry Eyes) और आंखों में खुजली होना. ड्राइनेस और खुजली (Itchiness) के कई कारण हो सकते हैं. हालांकि, कई बार कुछ घरेलू टिप्स और जरूरी बातों को ध्यान में रखने पर ही इस दिक्कत से छुटकारा मिल जाता है. 

एसिड रिफ्लक्स के कारण सीने में महसूस होती है जलन तो एक बार खाकर देखें ये चीजें, दूर हो जाएगी Acid Reflux की दिक्कत

सूखी आंखों और आंखों की खुजली कैसे दूर करें | How To Get Rid Of Dry And Itchy Eyes 


आंखों में सूखेपन के कई कारण हो सकते हैं. यह जरूरत से ज्यादा स्क्रीन टाइम से भी हो सकता है या फिर इसके पीछे एलर्जी या मेडिकल कंडीशंस जैसे कारण भी होते हैं. इसके हटकर आंखों में धूल या मिट्टी के कण चले जाने पर खुजली हो सकती है. वहीं, वातावरण भी सूखी आंखों की दिक्कत में इजाफा करता है. इससे छुटकारा पाने के लिए निम्न टिप्स अपनाकर देखें. 

Photo Credit: iStock

  • आंखों में आई ड्रॉप्स डालें. आई ड्रॉप्स आंखों के सूखेपन से निजात दिलाने में असरदार हैं. 
  • कपड़े का छोर या टुकड़ा लें, इसमें फूंक भरें और जब कपड़ा गर्म हो जाए तो आंखों पर रखकर सिंकाई करें. इससे आंखों की इरिटेशन कम होती है. इससे खुजली कम होगी और आंखों को आराम मिलेगा. 
  • ठंडा पानी आंखों में डालें. इससे आंखों में किसी तरह की गंदगी जमी हुई होगी तो निकल जाएगी और आंखें अच्छे से साफ भी होंगी. 
  • स्क्रीन टाइन कम करके भी आंखों के रूखेपन से छुटकारा मिल सकता है. 
  • नींद की कमी भी आंखों की दिक्कतों की वजह बनती है. कोशिश करें कि आप पूरी नींद लें जिससे आंखों को पर्याप्त आराम मिल सके. आंखों को आराम ना मिलने पर ही इस तरह की दिक्कतें होती हैं. 
  • आंखों में नमी की कमी भी सूखेपन और खुजलाहट (Itchy Eyes) का कारण बनते हैं. ऐसे में पानी पीते रहना भी अच्छा होता है. पानी पीते रहने से शरीर में हाइड्रेशन बना रहेगा जिसका असर जायजतौर पर आंखों पर भी होगा. 
  • आप अपने घर में ह्यूमिडिफायर लगवा सकते हैं. ह्यूमिडिफायर कमरे में जरूरी नमी बनाए रखेगा जिससे आंखों को ही नहीं बल्कि गले दर्द, नाम बंद होने और सूखी खांसी जैसी दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी. 
  • आंखों को वातावरण में मौजूद गंदगी से बचाए रखना भी बेहद जरूरी है. इसके लिए आप चश्मा या सनग्लासेस पहन सकते हैं. इससे सूरज की हानिकारण किरणें आंखों को प्रभावित नहीं करेंगी और आंखों की छोटी-मोटी दिक्कतों (Eye Problems) से भी आप बचकर रह सकेंगे.  
     

आम से भी ज्यादा फायदेमंद हैं आम के पत्ते, डायबिटीज और हाई कॉलेस्ट्रोल में भी हैं Mango Leaves 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article