White Hair: सफेद बाल तोड़ने से और बढ़ जाएंगे...आपने भी मम्मी से सुना है, तो एक्सपर्ट्स से जान लें सही बात

Pulling Grey Hair: आपने अक्सर सुना होगा कि सफेद बाल तोड़ने से और बढ़ जाते हैं, लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि सफेद बाल तोड़ने चाहिए या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pulling Grey Hair: आइए एक्सपर्ट से जानते हैं सफेद बाल क्यों होते हैं और इन्हें तोड़ना चाहिए या नहीं.

White Hair: आज के समय में कम उम्र में भी लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान रहने लगे हैं. इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. जैसे- अनहेल्दी लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट, धूप में ज्यादा समय बिताना, केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा करना, आदि. इससे अलग कई बार हार्मोनल इंबैलेंस के चलते भी बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं. अब, सफेद बालों को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इन्हें तोड़ना नहीं चाहिए. आपने भी अपनी दादी-नानी या मम्मी से सुना होगा कि सफेद बाल तोड़ने से और ज्यादा सफेद बाल उगने लगते हैं. लेकिन क्या यह सच है, या वाकई सफेद बालों को तोड़ने से ये बढ़ जाते हैं? आइए, जानते हैं एक्सपर्ट से-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर लॉस एक्सपर्ट डॉ. आमना एडेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉ. बताती हैं, 'हमारे स्कैल्प (खोपड़ी) पर हेयर फॉलिकल्स होते हैं. इन फॉलिकल से एक-एक बाल निकलता है. ऐसे में अगर आप कोई एक बाल तोड़ते हैं, तो इससे दूसरे फॉलिकल्स या दूसरे बाल पर कोई असर नहीं पड़ता है. यानी एक सफेद बाल तोड़ने से दूसरा बाल सफेद नहीं होता है. हां, ये हो सकता है कि उसी फॉलिकल से तोड़ा गया बाल दोबारा सफेद होकर ही निकले.'

Alta Designs: चैत्र नवरात्रि में इन खूबसूरत आलता डिजाइंस से सजाएं अपने पैर, हर किसी की टिकी रह जाएगी नजर

Advertisement
क्यों सफेद होते हैं बाल?

दरअसल, बालों को रंग 'मेलेनिन' नाम के पिगमेंट से मिलता है. जैसे-जैसे किसी व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे बालों में मेलेनिन का उत्पादन कम होने लगता है, जिससे बाल सफेद होने लगते हैं. इसके अलावा, जेनेटिक्स, तनाव, पोषण की कमी और कुछ हेल्थ कंडीशन के चलते भी मेलेनिन की मात्रा कम होने लगती है, जिससे बाल उम्र से पहले सफेद होने लगते हैं. यानी बालों के तोड़ने से उनके सफेद होने का कोई सीधा कनेक्शन नहीं है.'

Advertisement

Advertisement

क्या सफेद बाल तोड़ने चाहिए?

सफेद होने पर आप एक-दो बालों को तोड़ सकते हैं, इससे आपके बाकी बाल सफेद नहीं होंगे. हालांकि, अगर आप एक साथ बहुत सारे बाल तोड़ते हैं, तो इससे स्कैल्प पर जलन, रेडनेस या गंभीर मामलों में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है. ऐसे में एक-दो सफेद बालों को तोड़ना सुरक्षित है, इससे ज्यादा ऐसा करने से बचें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV