सफेद बालों को 7 दिनों में जड़ से काला कर देगा ये आयुर्वेदिक तेल! डॉक्टर ने बताया घर पर कैसे करें तैयार

How to make White Hairs Black: काले बालों से छुटकारा पाने के लिए कई लोग केमिकल वाले डाई और हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं जो काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर सफेद बालों को वापिस से काला किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सफेद बालों को काला कैसे करें?

White Hairs Home Remedies: सफेद बालों की समस्या आजकल काफी आम हो गई है, अधिकतर लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए कई लोग केमिकल वाले डाई और हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं जो काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर सफेद बालों को वापिस से काला किया जा सकता है. इसी पर प्रसिद्ध डॉक्टर सलीम जैदी ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर एक आयुर्वेदिक तेल के बारे में बताया जिससे 7 दिनों में सफेद बालों को जड़ से काला किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस तेल को घर पर कैसे तैयार करें. 

यह भी पढ़ें: अगर मैं रोज इलायची खाऊं तो क्या होगा? Doctor Hansaji ने बताए ने रोज 2 हरी इलायची खाने के फायदे

क्यों होते हैं बाल सफेद?

अगर 35 साल या फिर उससे कम उम्र में बाल सफेद होने लगे तो उसे प्रीमैच्योर ग्रेइंग कहा जाता है. बाल सफेद होने के कई कारण होते हैं, लेकिन सबसे आम जेनेटिक रीजन माना होता है. ये भी कहा जा सकता है कि परिवार में अगर किसी और के भी बाल जल्दी सफेद हो रहे हैं तो आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा स्ट्रेस, पौषक तत्वों की कमी, थायरॉइड और बाजार के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी बाल सफेद हो जाते हैं. 

कैसे करें बालों को सफेद? 

डॉक्टर सलीम बताते हैं कि बालों को सफेद करने के लिए आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल करने के साथ-साथ लाइफस्टाइल को भी सही करना बहुत ही जरूरी माना जाता है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस तेल को कैसे बनाएं और कैसे इस्तेमाल करें.

आयुर्वेदिक तेल बनाने के लिए सामग्री
  • आमला
  • करी पत्ते
  • भृंगराज पाउडर
  • नारियल तेल
कैसे बनाएं?

इसे बनाने के लिए आप एक बर्तन में 1 कप नारियल का तेल, 2 चम्मच सूखे आमले के टुकडे, 1 मुठ्ठी ताजे करी पत्ते और 2 चम्मच भृंगराज पाउडर मिला लें. अब इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक करी पत्ते और आमला के टुकडे बिलकुल काले न हो जाएं. इसके बाद ठंडा होने के लिए छोड़ दें और किसी कंटेनर में छान कर स्टोर कर लें.

कैसे लगाएं?

इस आयुर्वेदिक तेल को आप हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर लगाएं. इसे आप रात को सोने से पहले अपने बालों में लगाकर छोड़ दें और सुबह उठकर शैंपू से धो लें. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप इसे लगातार 3 महीने तक जरूर इस्तेमाल करें. 

सफेद बालों के लिए क्या डाइट लें?

डॉक्टर सलीम बताते हैं कि बालों को सफेद से काला करने के लिए डाइट में भी बदलाव करना बहुत जरूरी है. सुबह-सुबह 1 चम्मच काले तिल के साथ ताजा आमला जूस पीना भी बालों को काला करने में मदद करता है. साथ ही खजूब, बादाम और पालक को डाइट में जरूर शामिल करें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi vs Yogi, बिहार में किसकी चलेगी बात? | Kachehri | Shubhankar Mishra