Belly Fat Loss: बाहर निकले पेट से पाना है छुटकारा तो घर पर करिए ये 5 एक्सरसाइज, दिखने लगेगा असर

Belly Fat Loss Exercise: हमेशा बैठे रहने से, अत्यधिक तला-भुना खाने से और कभी एक्सरसाइज ना करने से पेट बढ़ने लगता है. ऐसे में कुछ आसान एक्सरसाइज आपके काम आएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Lose Belly Fat: इस तरह कम होगा बेली फैट. 

Weight Loss: पेट की चर्बी यानी बेली फैट की दिक्कत कई कारणों से हो सकती है. असल में हमेशा बैठे रहने वाले लाइफस्टाइल के कारण पेट बाहर निकलने लगता है. पूरे शरीर का वजन बढ़ने लगे तब भी बेली फैट (Belly Fat) बढ़ सकता है और यह भी हो सकता है कि आपका पूरा शरीर पतला हो और सिर्फ पेट बाहर निकला दिखे. ऐसे में कुछ आसान सी एक्सरसाइज (Exercise) घर पर की जा सकती हैं. ये एक्सरसाइज सीधा बेली फैट को टार्गेट करती हैं और करने में बेहद आसान भी हैं. यहां जानिए बेली फैट की छुट्टी करने वाली एक्सरसाइज कैसे करें. 

बेली फैट कम करने के लिए एक्सरसाइज | Exercise To Lose Belly Fat 

प्लैंक 

इस एक्सरसाइज को रोजाना 5 मिनट भी आपने कर लिया तो आपको अपने बेली फैट पर इसका असर दिखने लगेगा. प्लैंक करने के लिए सबसे पहले पेट के बल जमीन पर लेटें. इसके बाद हाथों को कोहनी से मोड़ते हुए जमीन पर रखें. अपने शरीर को पैरों के पंजों के बल पर उठाएं. इस पोज को होल्ड करें और फिर छोड़ दें. आपको अपने पेट पर जोर पड़ता हुआ भी महसूस होगा. 

सिट अप्स 

सिट-अप्स (Sit ups) करने के लिए जमीन पर पीठ के बल लेटें. इसके बाद अपने दोनों हाथों को सिर के पीछे रखें. अब सिर को उठाते हुए बैठें. शरीर को पहले आगे की तरफ लेकर आएं और फिर पीछे लेकर जाएं. बैठकर लेटना और लेटकर बैठना ही कम से कम 12 बार करें. 

Advertisement
लेग रेज 


लेटकर ही इस एक्सरसाइज को करना होगा. लेग रेज करने के लिए पीठ के बल जमीन पर लेट जाएं. अपने दोनों हाथों को शरीर के दोनों तरफ रखें. अब दोनों पैरों को एकसाथ हवा में उठाएं और 90 डिग्री के कोण पर आकर रुकें और पैरों को वापिस जमीन पर ले आएं. कम से कम 10-10 के 2 सेट्स जरूर करें. इसमें आपका समय भी कम खर्च होगा. 

Advertisement
बाइसिकल क्रंचेस 


पेट की चर्बी के साथ-साथ थाई फैट (Thigh Fat) कम करने में भी ये एक्सरसाइज कारगर साबित होती है. बाइसिकल क्रंचेस करने के लिए जमीन पर पीठ के बल लेटें. इसके बाद हाथों को सिर के पीछे रखें. अपनी पोजीशन मेंटेन करें और सिर को जमीन से हल्का ऊपर उठाएं. इसके बाद शरीर को एक तरफ मोड़ते हुए पैरों को साइकिल चलाने जैसा ही हवा में चलाएं. इस एक्सरसाइज के 12 रेप्स के 2 सेट करें. 

Advertisement
हील टच 

मैट पर पीठ के बल लेटें और अपने दोनों पैरों को एकदूसरे से दूर करके मोड़ लें. अब लेटे-लेटे ही दाएं हाथ से दाएं पैर की एड़ी और बाएं हाथ से बाएं हाथ की एड़ी को छुएं. इस एक्सरसाइज को 20 रेप्स 3 सेट्स में आपको करने है. तीनों सेट्स के बीच में आप 20 से 30 सैकंड का ब्रेक भी ले सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article