विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

DIY Coffee Face Mask for Skin: त्वचा को निखरी और मुलायम बनाने के लिए इस आसान कॉफी फेसपैक का करें इस्तेमाल

DIY Coffee Mask For Skin in Hindi: कॉफी इंफ्लामेशन, रेडनेस और डॉर्क सर्कल से छुटकारा पाने में काफी सहायक होती है. ये आपकी त्वचा के डेड स्किन सेल्स को एक्फोलिएट करने में मदद करती है और त्वचा को रिवाइव करती है.

DIY Coffee Face Mask for Skin: त्वचा को निखरी और मुलायम बनाने के लिए इस आसान कॉफी फेसपैक का करें इस्तेमाल
आप भी घर पर आसानी से बना सकते हैं ये कॉफी मास्क.
नई दिल्ली:

DIY Coffee Mask for Skin: त्वचा और बालों को लेकर घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल आज के वक्त में अधिक महिलाएं करती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप सही सामग्री का इस्तेमाल करें और अपने पैसे बचा सकें. अगर आप किसी महंगे प्रोडक्ट पर अधिक पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप घर पर ही इस एंटी-एजिंग या फिर ग्लोइंग स्किन मास्क को आसानी से बना सकते हैं और खुद ही अपनी त्वचा पर निखार ला सकते हैं. 

क्लीन और सॉफ्ट स्किन के लिए मास्क

आपको चाहिए
- 1 टेबलस्पून इंस्टेंट कॉफी और ग्रेन
- आधा टेबलस्पून दूध

ऐसे बनाएं मास्क
- सभी सामग्री को मिला कर एक पेस्ट बना लें.
- अब इस मास्क को अपनी त्वचा पर लगाएं और मसाज करें.
- इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें.
- अब ठंडे पानी से मुंह धो लें और डेड सेल्स को हटाने के लिए मसाज करें.
- इस मास्क का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें. 

शहद और कॉफी मास्क

आपको चाहिए
- इंस्टेंट कॉफी पाउच
- 2 टेबलस्पून शहद

ऐसे बनाएं मास्क
- थिक पेस्ट बनाने के लिए कॉफी और शहद को मिला लें.
- अब इस मास्क को अपने चेहरे और गले पर लगाएं.
- जब मास्क पूरी तरह से टाइट हो जाए तो पानी से अपना मुंह धो लें. 

रिवाइटलाइजिंग कॉफी फेस मास्क

आपको चाहिए
- आधा कप ग्रेन कॉफी
- आधा कप रॉ कोको पाउडर
- 1 कप दूध
- 1 टेबल्सपून जूस
- 1 टीस्पून शहद

ऐसे बनाएं मास्क
- कोको पाउडर और कॉफी को मिक्स करें और फिर इसमें दूध मिला कर पेस्ट बना लें.
- अब नींबू का रस और शहद मिलाएं.
- इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट के लिए सूखने दें.
- अब ठंडे पानी से मुंह धो लें.
- आप इस मिक्स्चर को 3 दिन के लिए अपने फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं.

कॉफी इंफ्लामेशन, रेडनेस और डॉर्क सर्कल से छुटकारा पाने में काफी सहायक होती है. ये आपकी त्वचा के डेड स्किन सेल्स को एक्फोलिएट करने में मदद करती है और त्वचा को रिवाइव करती है. वहीं कोको पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपी डैमेज त्वाच को रिपेयर करते हैं और मुंहासों की समस्या को दूर रखते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com