डॉक्टर ने बताया पैरों से कैसे पहचानें बीमारियां, आपके Feet देते हैं ये संकेत

Diseases Symptoms On Feet: ऐसी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं जिनकी पहचान पैरों को देखकर की जा सकती है. यहां जानिए डॉक्टर के अनुसार वो कौन-कौनसे संकेत हैं जिन्हें पहचानने में भूल नहीं करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Changes In Feet: पैरों पर दिखाई देते हैं कुछ बीमारियों के लक्षण. 

Expert Tips: आमतौर पर कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि व्यक्ति तबीयत जरूरत से ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर के पास पहुंचता है तो उसे बताया जाता है कि पहले आ जाते तो शायद बीमारी को काबू में लाया जा सकता था. ऐसे में पहला ख्याल यही आता है कि बीमारी (Disease) या स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत अंदर ही अंदर इतनी बढ़ कैसे गई. असल में होता यह है कि हमारा शरीर तबीयत खराब होने की शुरूआत में ही कई तरह के संकेत देने लगता है लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पाते. ऐसे ही कुछ लक्षणों की बात कर रही हैं डॉ. स्मिता भोइल पाटिल. डॉक्टर स्मिता का कहना है कि ऐसी कई बीमारियां और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं जिनके संकेत पैरों (Feet) पर नजर आते हैं बस इन्हें समय रहते पहचानने की जरूरत होती है. डॉक्टर से ही जानिए इन संकेतों के बारे में. 

आप भी पैकेट वाला दूध फिर से उबालती हैं तो संभल जाएं, डॉक्टर ने चेताया कि यह आदत है बुरी

पैरों पर नजर आने वाले बीमारियों के संकेत | Diseases Symptoms On Feet 

पैरों में सूजन 

अगर पैर सूज गए (Swollen Feet) हैं और फूले हुए नजर आते हैं तो इसके पीछे हाइपरटेंशन, किडनी की समस्या, लीवर की बीमारी या दिल से जुड़ी कोई बीमारी हो सकती है. इसीलिए किसी चिकित्सक या हेल्थकेयर से जुड़े व्यक्ति से बीमारी का पता लगवाने के लिए टेस्ट वगैरह करवा लेने चाहिए. 

Advertisement

स्पाइडर वींस 

पैरों पर नजर आने वाले मकड़ी के जाल जैसे निशानों को स्पाइडर वींस कहते हैं. इसमें पैरों पर लंबी और गहरी नसें नजर आने लगती हैं. स्पाइडर वींस की वजह हाई एस्ट्रोजन लेवल्स, बर्थ कंट्रोल पिल्स या गर्भावस्था भी हो सकती है. अगर आपको पैरों पर ऐसे निशान दिखते हैं तो डॉक्टर से सलाह-मशवरा कर लें. 

Advertisement
एड़ियों का फटना 

पैरों और एड़ियों का फटना (Cracked Heels) विटामिन बी2 यानी रिबोफ्लेविन और विटामिन बी3 यानी नियासिनेमाइड की वजह से हो सकता है. इसकी वजह ओमेगा-3 की कमी भी हो सकती है. ऐसे में अपने खानपान में इन विटामिन और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की पर्याप्त मात्रा शामिल करें. इससे सेहत के साथ-साथ स्किन को भी फायदे मिलते हैं. 

Advertisement
Advertisement
पैरों में झनझनाहट या पैरों का सुन्न पड़ जाना

अचानक ही आयदिन पैरों में झनझनाहट होना या फिर पैरों का सुन्न पड़ जाना विटामिन बी12 की कमी (Vitamin B12 Deficiency) की तरफ इशारा करता है. इस कमी को पूरा करने के लिए खानपान में बदलाव किए जा सकते हैं या फिर विटामिन बी12 के सप्लीमेंट्स ले सकते हैं. 

पैरों का ठंडा पड़ना 

आयोडीन की कमी या फिर अनीमिया के कारण ऐसा हो सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि आप पर्याप्त मात्रा में आयोडीन ले रहे हैं और साथ ही अनीमिया से निपट रहे हैं. 

मसल क्रैंप्स या स्पाज्म 

पैरों की मसल्स में अचानक से खिंचाव होना, दर्द होना या फिर अकड़न महसूस होना मैग्नीशियम की कमी का संकेत हो सकता है. इस कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट में मैग्नीशियम से भरपूर चीजों को शामिल करें जिससे क्रैंप्स कम हो सकें. 

इन सभी चीजों को डाइट में शामिल करने या फिर इन दिक्कतों को टार्गेट करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर करें. पैरों पर इन संकेतों को देखकर डॉक्टर आसानी से दिक्कत का पता लगा लेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India
Featured Video Of The Day
Donald Trump: ट्रंप के निशाने पर देश से लेकर विदेशों तक आखिर हैं कौन-कौन? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article