नयी दिल्ली:
जानी-मानी फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर एथनिक ऑनलाइन बाजार 'क्राफ्ट्सविला' के जरिए अपने डिजाइनर परिधान ऑनलाइन उपलब्ध कराने जा रही हैं। साड़ी, सूट, लहंगों, आभूषणों, गृहसज्जा आदि के ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर ने कोचर के साथ एथनिक परिधानों के विशिष्ट रेंज के लिए समन्वय किया है, जिसमें अनारकली सूट और सलवार सूट की बड़ी रेंज शामिल है।
मिलेंगी ढेरों वैरायटी
क्राफ्टविला डॉट कॉम के सीईओ मनोज गुप्ता ने एक बयान में कहा, "अर्चना अपने वैश्विक डिजाइन्स के लिए जानी जाती हैं और लगभग एक दशक से भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंप पर अपने कलेक्शन का प्रदर्शन करती रह रही हैं। वह विशिष्ट स्टाइल के लहंगों से लेकर साड़ियां, गाउन और अनारकली डिजाइन करती रही हैं। उनके साथ हमारे समन्वय से लोगों को आसानी से उनके विशिष्ट डिजाइनर परिधान मिल पाएंगे।"
वाजिब दाम में मिलेंगी ड्रेसेज
कोचर ने इस साझेदारी के बारे में कहा, "इस साझेदारी से हम अपने उपभोक्ताओं को उनकी पंसद के परिधान दें पाएंगे, जो मेरे डिजाइन्स पहनना चाहते हैं क्योंकि यहां उपलब्ध रेंज स्टाइलिश होने के बावजूद उनकी कीमत वाजिब है।" कलेक्शन अगले सप्ताह से उपलब्ध रहेगा जिसकी कीमत 15,000 से शुरू है।
मिलेंगी ढेरों वैरायटी
क्राफ्टविला डॉट कॉम के सीईओ मनोज गुप्ता ने एक बयान में कहा, "अर्चना अपने वैश्विक डिजाइन्स के लिए जानी जाती हैं और लगभग एक दशक से भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंप पर अपने कलेक्शन का प्रदर्शन करती रह रही हैं। वह विशिष्ट स्टाइल के लहंगों से लेकर साड़ियां, गाउन और अनारकली डिजाइन करती रही हैं। उनके साथ हमारे समन्वय से लोगों को आसानी से उनके विशिष्ट डिजाइनर परिधान मिल पाएंगे।"
वाजिब दाम में मिलेंगी ड्रेसेज
कोचर ने इस साझेदारी के बारे में कहा, "इस साझेदारी से हम अपने उपभोक्ताओं को उनकी पंसद के परिधान दें पाएंगे, जो मेरे डिजाइन्स पहनना चाहते हैं क्योंकि यहां उपलब्ध रेंज स्टाइलिश होने के बावजूद उनकी कीमत वाजिब है।" कलेक्शन अगले सप्ताह से उपलब्ध रहेगा जिसकी कीमत 15,000 से शुरू है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं