चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल, हल्के होने लगेंगे Dark Spots

Dark Spots Home Remedies: चेहरे पर गहरे धब्बों से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. डार्क स्पॉट्स हल्के होने में मिलती है मदद. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल, हल्के होने लगेंगे Dark Spots
Dark Spots Removal: इस तरह कम होंगे काले धब्बे. 
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस तरह करें स्किन की देखभाल.
दाग-धब्बों से मिलेगी निजात.
चमकने लगेगा चेहरा.

Skin Care: चेहरे पर दाग-धब्बे भला किसे अच्छे लगते हैं. इन गहरे निशानों से बहुत सी महिलाएं परेशान रहती हैं. ये धब्बे पिग्मेंटेशन, धूप, स्किन की सही देखभाल ना करने और जरूरत से ज्यादा केमिलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर हो सकते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो चेहरे से दाग-धब्बे (Dark Spots) कम करके त्वचा पर निखार और चमक लाते हैं. यहां जानिए किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है और किस तरह इन डार्क स्पॉट्स सो छुटकारा मिलता है. 

चेहरे के छोटे-छोटे गड्ढों को कम करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, Open Pores सिकुड़ने लगेंगे 


दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय | Dark Spots Removal Home Remedies 

हल्दी 

सदियों से हल्दी को स्किन केयर में इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसे दाग-धब्बे हल्के करने के लिए फेस पैक (Face Pack) की तरह लगाया जा सकता है. एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाएं. इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की डाल लें. अब उंगलियों से इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 10 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. ध्यान रहे कि आप हल्दी बहुत ज्यादा देर लगाकर ना रखें नहीं तो चेहरा पीला नजर आ सकता है. 

टमाटर 


लाइकोपीन से भरपूर टमाटर (Tomato) नेचुरल सनस्क्रीन से कम नहीं है. एक टमाटर लें और उसका रस निकालकर चेहरे पर लगा लें. आप चाहें तो टमाटर के रस में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने पर धब्बे कम होने लगते हैं. 

Advertisement

छाछ 


जिस तरह छाछ पेट की दिक्कतें दूर करती है उसी तरह इसका इस्तेमाल चेहरे पर भी किया जा सकता है. छाछ आपको सीधा चेहरे पर बिना कुछ अलग से मिलाए लगानी है और 20 मिनट बाद चेहरा धोना है. यह स्किन को क्लीन करने के लिए अच्छा नुस्खा है. 

Advertisement

शहद 


बेसन और चंदन का पाउडर बराबर मात्रा में लेकर उसमें शहद और दूध की मलाई मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. आपका चेहरा निखर उठेगा. यह दाग-धब्बों के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) को भी हटाता है और त्वचा से अशुद्धियां भी दूर करता है.

Advertisement


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान बेहाल! लेकिन विपक्ष के सवाल | PM Modi | Muqabla
Topics mentioned in this article