काली कोहनी और घुटनों को चमकदार बना देगा रसोई का यह नुस्खा, आजमाने पर दिखेगा कमाल का असर

Dark Elbow And Knees: अगर आप भी कोहनी और घुटनों के जरूरत से ज्यादा काले होने से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह इस दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है. घर की ही चीजें कोहनी और घुटनों की डार्कनेस दूर करने में कमाल का असर दिखाती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Home Remedies For Dark Elbows And Knees: कोहनी और घुटनों का कालापन इस तरह होगा दूर. 

Skin Care: कोहनी और घुटनों के स्किन टिशूज बेहत पतले होते हैं. ऐसे में डेड स्किन सेल्स जमने से, धूप के प्रभाव से, घुटने या कोहनी को बहुत ज्यादा देर टिकाकर बैठने से या फिर इन हिस्सों में मेलानिन पिग्मेंट के बढ़ने से कोहनी और घुटने काले (Dark Elbows And Knees) हो जाते हैं. कोहनी काली हो जाती है तो आधे बाजू के कपड़े पहनने में झिझक होने लगती है और घुटने काले हों तो छोटे कपड़े पहनते हुए शर्म महसूस होती है. ऐसे में अगर आप भी घुटने और कोहनी के कालेपन से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों (Home Remedies) को आजमाकर देख सकते हैं. बाजार की क्रीम्स से बेहतर असर घर की चीजें दिखा देती हैं. ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा इंस्टाग्राम यूजर पूनम अर्जुन रावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. 

Pankaj Bhadouria ने बताया सिर्फ खाना गर्म करने ही नहीं बल्कि इन 10 कामों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं माइक्रोवेव

कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय 

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए नींबू को आधा काटें और उसपर  हल्दी, कॉफी पाउडर (Coffee Powder) और चीनी लगा लें. इस नींबू को कोहनी या घुटने के कालेपन पर मलने से स्किन साफ होना शुरू हो जाती है. इसे गर्दन पर भी लगाया जा सकता है. इस नींबू को नहाने से 15 मिनट पहले त्वचा पर मला जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement
ये नुस्खे भी आएंगे काम 
  1. आलू के रस (Potato Juice) को कोहनी और घुटने का कालापन साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. आलू के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं. ऐसे में आलू के रस में रूई डुबोएं और इसे त्वचा पर लगाकार 15 से 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें.
  2. ऑलिव ऑयल और शुगर का स्क्रब भी कोहनी और घुटने के कालेपन को छुड़ाने में मदद करेगा. ऑलिव ऑयल में थोड़ी चीनी (Sugar) मिलाकर त्वचा पर लगाकर मलें और फिर धोकर हटा लें. 
  3. बेकिंग सोडा और दूध को साथ मिलाकर एक्सफोलिएटिंग स्क्रब बनाया जा सकता है. इस स्क्रब से स्किन को ब्राइटनिंग गुण मिलते हैं. मिश्रण तैयार करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) में चम्मच भरकर ही दूध मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इसे कोहनी और घुटनों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर साफ करें. 
  4. हल्दी, शहद और दूध को मिलाकर घुटनों और कोहनी के कालेपन को साफ करने के लिए त्वचा पर लगा लें. इसे 15 से 20 मिनट लगाकर रकने के बाद धोकर साफ कर लें. 
  5. दही और ओटमील को मिलाकर लगाने पर भी त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटती हैं और चमक आ जाती है. इस मिश्रण को लगाने पर स्किन पर चमक नजर आने लगती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद Maharashtra में कैसे ढूंढा जा रहा बचे हुए Pakistani को? | City Centre
Topics mentioned in this article