दूध में इस एक चीज को मिलाकर लगाना कर दिया शुरू, तो दूर हो जाएंगे आंखों के नीचे पड़े काले धब्बे 

Dark Circles Home Remedies: अंडरआई डार्क सर्कल्स चेहरे के निखार को ढक लेते हैं. अगर आप भी इन डार्क सर्कल्स की दिक्कत से परेशान हैं तो दूध का यह नुस्खा आपके आ सकता है काम.  

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Milk For Dark Circles: आंखों के नीचे पड़े धब्बे इस तरह होंगे हल्के. 
istock

Dark Circles: आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ना आजकल की आम समस्या है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. दिनभर लैपटॉप, कम्यूटर, फोन या किताबों में नजरें गड़ाए रखना और नींद की कमी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की वजह बनती है. इन डार्क सर्कल्स के कारण चेहरे का निखार दबा हुआ नजर आने लगता है और देखने वालों का सारा ध्यान भी सिर्फ मुरझाई आंखों पर ही जाता है. ऐसे में घर के कुछ नुस्खे इन डार्क सर्कल्स को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं. डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप दूध (Milk) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, बस आपको दूध में एक और चीज मिलाकर आंखों के नीचे लगाना होगा. 

2 चम्मच बेसन चेहरे की सुंदरता में लगा सकता है चार-चांद, Besan Face Packs बनाने के तरीके जान लीजिए यहां 

डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए दूध | Milk To Reduce Dark Circles 

दूध में विटामिन, खनिज और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करते हैं. यह लैक्टिक एसिड का भी अच्छा स्त्रोत है जो डार्क स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को पर्याप्त नमी देने में कारगर साबित होता है. आंखों के नीचे पड़े काले घेरे हटाने के अलावा दूध के इस्तेमाल से त्वचा को सन डैमेज से भी छुटकारा मिलता है. 

बाल कॉफी से इस तरह धोकर देख लीजिए एक बार, फायदा जानकर चौंक जाएंगी आप  

दूध को डार्क सर्कल्स हटाने के लिए लगाने का एक तरीका है कि आप इसे सादा ही डार्क सर्कल्स पर लगा लीजिए. इसके लिए कच्चे दूध में रूई का टुकड़ा डालिए और इसे आंखों पर 5 से 10 मिनट लगाए रखने के बाद हटा लीजिए. इसके अलावा दूध का एक और कारगर नुस्खा है जो आपके काम आ सकता है. 2 चम्मच दूध में बराबर मात्रा में गुलाबजल (Rose Water) मिलाइए. इस मिश्रण को उंगलियों से या फिर कॉटन पैड की स्ट्रिप की मदद से आंखों के नीचे लगाकर रखिए और 10 मिनट बाद धोकर हटा लीजिए. डार्क सर्कल्स हल्के होने लगेंगे. 

ये नुस्खे भी आएंगे काम 

  • आंखों के नीचे पड़े काले घेरे हटाने के लिए कई घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. खीरे के रस में आलू का रस मिलाकर लगाने पर डार्क सर्कल्स हल्के पड़ते दिखने लगते हैं. 
  • शहद में नींबू का रस (Lemon Juice) और कच्चा दूध मिलाकर लगाने पर भी डार्क सर्कल्स हल्के होने में असर नजर आता है. 
  • टमाटर के रस को भी डार्क सर्कल्स कम करने के लिए लगाया जा सकता है. 
  • एलोवेरा में दूध मिलाकर लगाने पर भी आंखों के आसपास के धब्बे साफ होते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chhath Puja vs Voting, प्रवासियों की दुविधा, 17 दिन छुट्टी? | RJD | JDU | NDA
Topics mentioned in this article