Dark Circles दूर करने के लिए घर पर तैयार करें यह क्रीम, कुछ दिनों में ही दिखने लगेगा असर

Dark Circles Home Remedies: कई कारणों से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स नजर आने लगते हैं. इस दिक्कत को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आपके बेहद काम आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Dark Circles Remedies: आंखों के नीचे दिखने वाले गहरे धब्बे दूर करें इस तरह. 

Home Remedies: चेहरे पर चाहे कितनी ही अच्छी क्रीम लगा ली जाए, लेकिन जब डार्क सर्कल्स नजर आते हैं तो पूरा निखार धरा का धरा ही रह जाता है. आंखों के नीचे नजर आने वाले काले घेरे (Dark Circles) कई कारणों से दिख सकते हैं. नींद की कमी, भरपूर पोषण ना लेना, पर्याप्त मात्रा में पानी ना पीना और मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन के आगे घंटों बैठे रहना भी डार्क सर्कल्स की वजह हो सकता है. ऐसे में स्किन केयर (Skin Care) की कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखकर और कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप इन डार्क सर्कल्स की छुट्टी कर सकते हैं. यहां जानिए कुछ असरदार घरेलू उपायों को आजमाने का सही तरीका.  


डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies 

कॉफी की क्रीम 

आंखों के काले घेरों को दूर करने के लिए तकरीबन 3 चम्मच शहद लेकर उसमें एक चम्मच कॉफी और एक विटामिन ई कैप्सूल मिला लें. इसे डार्क सर्कल्स पर लगाएं और कुछ देर रखने के बाद धो लें. यह घर पर बनी क्रीम या कहें मास्क अंडर आईस (Under Eyes) के लिए बेहद अच्छा साबित होता है. 

टमाटर का टोनर


स्किन को एक्सफोलिएट कर कालापन हटाने के लिए टमाटर से टोनर बनाकर डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए बराबर मात्रा में टमाटर का रस और नींबू का रस मिला लें. इस टोनर को आंखों के नीचे 15 से 20 मिनट रखें और फिर धो लें. यह टोनर स्किन को साफ करने में मदद करेगा और काले घेरे हल्के होते नजर आने लगेंगे. 

Advertisement

आलू का रस 


इस नुस्खे को आजमाना आसान है. आपको करना बस इतना है कि एक कच्चे आलू को लेकर पतले स्लाइस काट लें. आलू के 1 से 2 टुकड़े लेकर आंखों के नीचे बेहद हल्के हाथों से रगड़ें. आप चाहें तो आलू का रस भी लगा सकते हैं. कुछ देर बाद स्किन धोना ना भूलें. 

Advertisement

बादाम का तेल 


आंखों के नीचे नजर आने वाले कालेपन (Blackness) को हटाने में बादाम का तेल भी कारगर साबित होता है. इस तेल को लगाने के लिए 2 से 3 बूंदे रूई पर लें और आंखों पर डैब करते हुए लगाएं. इसे रातभर आंखों पर रखना फायदेमंद होता है. साथ ही, इस तेल का इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है. 

Advertisement

एलोवेरा जैल 


स्किन की पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए एलोवेरा जैल लगाएं. इसे लगाने के लिए आप एलोवेरा की ताजा पत्ती से गूदा निकाल सकते हैं या फिर एलोवेरा जैल खरीदकर लगाने में भी कोई हर्ज नहीं है. इसे रात में लगाएं और अगली सुबह धो लें. आप दिन में इसे आंखों पर आधे घंटे के करीब लगाकर हटा सकते हैं. 

Advertisement

खीरे का रस 


आंखों को ठंडक देने, काले घेरे दूर करने और यहां तक की फूली (Puffy Eyes) और सोई-सोई आंखों को ताजगी देने के लिए भी खीरे का रस लगाया जा सकता है. इसे लगाने के लिए खीरे के रस की कुछ बूंदे लें और कम से कम 15 मिनट आंखों पर लगाए रखने के बाद धो लें. आप खीरे के टुकड़े भी आंखों पर लगाकर रख सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: क्यों पंजाबी पहचान के सवाल पर मचा है राजनीतिक हंगामा? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article